पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस, 334 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस, 334 लोगों की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 12 हजार 881 नए मामले दर्ज किए हैं और 334 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार, अब देश में कुल मरीजों की तादाद 3 लाख 66 हजार 946 है, जिसमें 12 हजार 237 लोगों की जान जा चुकी है.

पिछले 24 घंटे के अंदर 7 हजार 390 मरीज ठीक हुए हैं. अब इस बीमारी से जंग लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1 लाख 94 हजार 325 हो गई है. वहीं, देश में अभी सक्रीय मामलों की संख्या 1 लाख 60 हजार 384 है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 16 हजार के पार है, वहीं दिल्ली में 47 हजार से ज्यादा कुल संक्रमित हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 2414 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

इसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमित व्यक्तियों की तादाद 47,102 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से दिल्ली में 67 व्यक्तियों की मौत हुई है. देश की राजधानी में कोरोना से कुल 1904 व्यक्तियों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 3307 नए मामले आए हैं और 114 लोगों की जाना जा चुकी है. महाराष्ट्र में कुल मरने वालों की संख्या 5651 हो गई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 16 हजार 752 है. इसमें 51 हजार 921 सक्रीय मामले है, जबकि 59 हजार 166 लोग ठीक हो चुके हैं.

चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए जवानों के नाम आए सामने, सबसे ज्यादा बिहार रेजिमेंट के

मात्र 20 मिनट में कोरोना का परिणाम सामने ला देती है यह टेस्टिंग किट

जवानों की शहादत पर बोले पीएम मोदी, व्यर्थ नहीं जाएगा सैनिकों का बलिदान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -