कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले
कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों की तादाद 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है. इसमें से 14894 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 71 हजार से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 86 हजार से ज्यादा है.

बीते 24 घंटे के अंदर में देश में कोरोना के 16 हजार 922 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 418 लोगों की मौत हो चुकी है. ICMR के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 75 लाख 60 हजार 782 टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 2 लाख 7 हजार 871 जाँच की गई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 42 हजार 900 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 6739 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 हज़ार से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सक्रीय मामले की संख्या 62 हजार से ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार से ज्यादा है, जिसमें 2365 लोगों की जान जा चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 26 हजार से अधिक है.

वहीं, तमिलनाडु में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 हजार से ज्यादा है, जिसमें 866 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 37 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी सक्रिय मामले की संख्या 28 हजार से अधिक है. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा लगभग 29 हजार है, जिसमें 1735 लोगों की जान जा चुकी है. सिर्फ 6120 एक्टिव केस हैं.

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है हजारों रिकार्ड्स

अब इन बैंकों को RBI की निगरानी में करना होगा काम

चीन से आयातित उत्पादों के खिलाफ भारत सरकार ने किया ऐसा काम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -