नॉर्वे: यूरोप महाद्वीप में स्थित नॉर्वे की आव्रजन एजेंसी ने सोमवार को बताया कि देश में अक्टूबर में करीब 8,800 शरणार्थी पहुंचे थे। यह संख्या सितंबर से करीब दोगुना अधिक है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वे के आव्रजन निदेशालय ने एक बयान में कहा है कि नॉर्वे में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ही कुल 2,365 शरणार्थी पहुंचे थे।
इस साल अब तक 22,000 से भी ज्यादा शरणार्थी नॉर्वे पहुंच चुके हैं और देश इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे शरणार्थियों को पनाह देने में हाथ-पांव मारने पड़ रहे हैं।
नॉर्वे के आव्रजन निदेशालय के प्रमुख फ्रॉड फोरफांग ने कहा है कि निदेशालय दक्षिणी नॉर्वे स्थित प्रमुख शहरों के आसपास नए गांव बसाने की योजना बना रहा है और उसने देश के उत्तरी हिस्सों में स्थित कुछ बंदरगाहों पर शरणार्थी जहाज उपलब्ध कराए हैं।
फ्रॉड ने कहा कि इन शरणार्थी सुविधाओं का संचालन करने वाले संगठनों या निजी कर्ताओं को जुटाना एक चुनौती होगी।
नॉर्वे की आव्रजन एजेंसी ने पिछले माह कहा कि देश में सितंबर में कुल 4,904 शरणार्थी पहुंचे थे।