इन दिनों सोनी सब के धारावाहिक 'जीजाजी छत पर हैं' में इलायची का किरदार निभा रहीं हिबा नवाब खूब खुश हैं और उन्होंने हाल ही में ईद से जुड़ी यादें और इस त्योहार की पसंदीदा चीजों के बारे में बताया है. जी हाँ, हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि ''आपको ईद में बनने वाला कौन-सा पकवान सबसे ज्यादा पसंद है? क्या आप खुद कुछ बनाती हैं?'' तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'ईद के दौरान मेरा सबसे पसंदीदा पकवान हलीम बिरयानी है। साथ ही आलू और चना चाट मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। दरअसल, मेरी मां जो भी पकाती हैं, मुझे सब पसंद हैं और खासतौर से मेरे लिये मां ईद पर जो बनाती हैं।'
वहीं जब उनसे पूछा गया कि 'क्या आप खुद के लिये कुछ बनाती हैं?' इस सवाल को पूछने पर जवाब मिला, 'मुझे खुद के लिए राइस पुडिंग बनाना पसंद है और मुझे ऐसा लगता है, मैं इसमें काफी अच्छी हूं। साथ ही मैं अपने करीबियों को भी यह खिलाती हूं, उम्मीद करती हूं कि उन्हें भी यह उतना ही पसंद आ रहा होगा जितना कि मुझे पसंद है।' वहीं उनसे पूछा गया कि आमतौर पर आप ईद किस तरह मनाती हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं आमतौर पर ईद अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाती हूं और मेरी मां अलग-अलग तरह के पकवान बनाती हैं। इसलिए यह 30 दिनों तक उपवास रखने के बाद काफी सारा खाने के बारे में है और हां उसके बाद खुदा का शुक्रिया करने के लिए इबादत करते हैं।'
इसी के साथ हिबा नवाब ने बचपन को याद करते हुए कहा, 'हम हमेशा नानी के घर जाते थे और वह हमें ईदी दिया करती थीं और हम बचपन में एक-दूसरे की ईदी देखा करते थे और एक-दूसरे से मुकाबला किया करते थे।'
पति ने क्लिक की अनीता के सेक्सी फिगर की तस्वीरें, इंटरनेट पर लगी आग
बिग बॉस के बाद जल्द इस एक्टर संग स्क्रीन शेयर करेंगी सृष्टि रोड़े
कोमोलिका की मौत के बाद होगी प्रेरणा और अनुराग की शादी, लेकिन...