यहां पर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले बच्चो को मिला लैपटॉप और टैबलेट
यहां पर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले बच्चो को मिला लैपटॉप और टैबलेट
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना खुराक की दोनों डोज लगाने वाले 15 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को तोहफे में लैपटॉप, टैबलेट, साइकिल सहित अन्य पुरस्कार दिए गए। शुक्रवार को  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने वाले 15 से 17 साल की उम्र के 89 बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों को दूसरी खुराक लेने प्रोत्साहित करने के लिए योजना आरम्भ की गई है। इसमें लॉटरी प्रणाली के जरिए दूसरी खुराक लेने वाले कुल 89 विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रोत्साहन स्वरूप एक बच्चे को लेपटाप, तीन को टेबेलेट, 5 को साइकिल, 30 को कॉपर वॉटर वॉटल सेट तथा 50 पेन बच्चों को दिए गए।
 
वही इस मौके पर विश्वास सांरग ने कहा कि टीके लगवाने वाले बच्चे हमारे ब्रांड एम्बेसडर है। उन्होंने उन बच्चों से अपील की कि दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करे। मंत्री सारंग ने बताया कि बच्चों को कोरोना टीका लगवाने में उनके माता-पिता एवं अध्यापकों के भी अहम किरदार रहा है। सारंग काटजू हॉस्पिटल में आयोजित लकी ड्रा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इसके साथ ही मंत्री सारंग ने कहा कि वैक्सीन कोरोना से जंग के लिए कारगर उपाय है। हमें ध्यान रखना होगा कि हम संक्रमित न हो तथा हमारे माध्यम से कोई भी संक्रमित न हो। इसके लिए वैक्सीन लगवानी जरुरी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की मदद से कोरोना से लड़ाई जीत कर हम लोग इस पायदान तक पहुंचे है। पीएम ने वैक्सीन प्रोग्राम को इस तरह बनाया कि सभी को वक़्त पर वैक्सीन लग सकी तथा सभी सुरक्षित रह सकें। वही राजधानी के काटजू हॉस्पिटल में केयर इंडिया द्वारा कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ पूरा करने वाले 15 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों को सम्मानित किया गया। मंत्री सारंग ने लकी ड्रा में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया। 

मुसीबत में फंसी Paytm बैंक, RBI ने लिया ये बड़ा फैसला

होली से पहले सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगा फायदा

करिश्मा कपूर को पहली बार देख गोविंदा ने कर डाली थी ये भविष्यवाणी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -