अगले दो दिनों में महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
अगले दो दिनों में महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
Share:

मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों के भीतर महाराष्ट्र और गोवा पहुँचने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 6 से 10 जून के बीच पश्चिमी घाट, कोंकण, गोवा और मुंबई में भारी बारिश होने की सम्भावना है. इस दौरान तेज बारिश के साथ बाढ़ की स्थित भी पैदा हो सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने लोगों को इस दौरान घरों में रहने की हिदायत दी है.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 13 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम को मुबंई के कई इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी. इससे पहले मुंबई में शनिवार आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर भी आयी थी.बता दें कि मानसून इस बार तय वक्त से 3 दिन पहले 29 मई को केरल में दस्तक दे चुका है.

इन राज्यों के लिए जारी हुई चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार को मध्य प्रदेश, प. बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के विदर्भ-काेंकण, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

 

भीषण गर्मी के बीच देशभर में कई जगह मानसून की दस्तक

कई राज्यों में आज आंधी-बारिश की सम्भावना

ओडिशा में बारिश के कारण कई क्षेत्रों बिजली गुल रही

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -