नागपंचमी पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नागपंचमी पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Share:

छिंदवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट 

छिंदवाड़ा। जिला छिंदवाड़ा सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया आम नागरिको की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके द्वारा 2 अगस्त दिन मंगलवार को नागपंचमी चौरसिया दिवस के उपलक्ष में श्री शिव मंदिर मेंन रोड परासिया में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से आरोग्य हेल्थकेयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के सौजन्य से नागपुर के प्रख्यात ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियदर्शन आर. हांडे M.D.,D.M., Cardiologist (Nagpur) डॉ. (मेजर) विनीत मंडराह M.B.B.S., M.S (Surgery) डॉ. निधि नर्रे कुडापे M.B.B.S.,M.D.,(OBGY) डॉ ईश्वरी वर्मा ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान किया।

 शिविर में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत एंजियोप्लास्टी एवं उपलब्ध सर्जरी निःशुल्क मुहैया करवाई गई। इसमें मुख्य रूप से ह्रदय रोग,एंजियोग्राफी,एंजियपलास्टी हेतु  जॉच,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी,लेजर द्वारा हार्निया,गाल ब्लेडर,किडनी की पथरी,पेशाब के मार्ग में रुकावट,अपेंडिस्क, कूल्हा रिप्लेसमेंट,घुटना रिप्लेसमेंट,लेजर द्वारा पाइल्स,भंगदर,फिसर की सर्जरी,पेट का गोला,प्रोस्टेट के ऑपरेशन, बच्चादानी के ऑपरेशन,महिलाओं संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार, समस्त प्रकार की सर्जरी एवम् उपचार किये गए।

 शिविर में आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से डॉ रश्मि नेमा क्षारसूत्र विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी BAMS CRAV (नई दिल्ली), आयुर्वेद डॉ पवन नेमा BAMS, PGDPN, DNYS पंचकर्म तज्ञ, होम्योपैथिक पद्धति से डॉक्टर साक्षी अग्रवाल BHMS (बाबासीर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ बोरकर, दन्त रोग विशेषज्ञ में डॉ अमित सिंह BDS (Dental Surgeon), डॉ धर्मेंद्र गुप्ता BDS., डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी छिंदवाड़ा  MDS , डॉ शवाना परासिया स्वास्थ्य केंद्र से बीएमओ डॉ सुधा बख्सी,  डॉ अमन सिद्दकी, डॉ रेनू सिंह , स्मृति चौरसिया, आयुष, अनीता सूर्यवंशी आयुष, शिव वंशी और माया साहू एवं ममिता  भरद्वाज ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर मरीजो को स्वस्थ किया।

सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने दे डाला ऐसा बयान, सुनकर लोग कर रहे तारीफ

शॉर्ट ड्रेस से लेकर साड़ी तक अन्नू एम्मानुएल की तस्वीर देख पागल हो जाएंगे आप

नेशनल क्रश ने अपनी अदाओं से फैंस को किया घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -