सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस के घोषणापत्र को भाजपा ने बताया मूर्खतापूर्ण 'नकलपत्र'

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस के घोषणापत्र को भाजपा ने बताया मूर्खतापूर्ण 'नकलपत्र'

जयपुर: राजस्थान विधान सभा चुनाव के चलते राज्य में राजनितिक बयानबाज़ी अपने चरम पर है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के घोषणा पत्र को भाजपा ने 'नकलपत्र' बताया है, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मूर्खता से भरे एक नकलपत्र के अलावा और कुछ नहीं है, उसमें कोई गंभीरता नहीं है. आज ही कांग्रेस ने राजस्थान चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और महासचिव अशोक गहलोत द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र का नाम 'जन-घोषणा पत्र' रखा गया है.

उत्तर प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, शामली की घटना का दिया उदहारण

उत्तर प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, शामली की घटना का दिया उदहारण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए है. अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, उसका उदहारण शामली की घटना में देखने को मिला है, जहां एक युवक को पुलिस की डायल 100 की गाड़ी से खींचकर मारा डाला गया और पुलिस मूकदर्शक बनी घटना को देखती रही.


सीबीआई मामला: अदालत ने पूछा, अगर कोई सीबीआई अधिकारी घूस लेते पकड़ा जाए तो क्या प्रोटोकॉल है ?

सीबीआई मामला: अदालत ने पूछा, अगर कोई सीबीआई अधिकारी घूस लेते पकड़ा जाए तो क्या प्रोटोकॉल है ?

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई की गई है. आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उन्हें सीबीआई डायरेक्टर के अधिकारों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने सीबीआई मामले पर सुनवाई आगे बढ़ाते हुए 5 दिसंबर को करने के निदेश दिए हैं.

जमाल खशोगी हत्याकांड: हिलेरी क्लिंटन का आरोप, ट्रम्प ने दबाया है मामले का सच

जमाल खशोगी हत्याकांड: हिलेरी क्लिंटन का आरोप, ट्रम्प ने दबाया है मामले का सच

वॉशिंगटन. कुछ हफ़्तों पहले ही सऊदी अरब में रहने वाले अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी के सऊदी से लापता होने और फिर तुर्की में सऊदी के दूतावास में मारे जाने का मामला सामने आया था. जमाल खशोगी की हत्या के इस मामले के सामने आने के बाद से ही इस मामले को लेकर दुनिया भर में बहुत हंगामा हो रहा है और अब दिग्गज अमेरिका नेता हिलेरी क्लिंटन ने इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कुछ बेहद गंभीर आरोप लगाए है. 

मिताली को बाहर किए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, कह गए बड़ी बात

मिताली को बाहर किए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, कह गए बड़ी बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व् दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने मिताली को सेमीफइनल में नहीं खिलाए जाने पर अफसोस जताया है. गावस्कर ने कहा कि मिताली काफी अच्छी खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने जीवन के 20 साल भारतीय क्रिकेट को दिए हैं और देश का मान बढ़ाया है, उन्होंने रन बनाए हैं और दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं हैं.  गावस्कर ने कहा कि मिताली एक मैच के लिए चोटिल हो गई थीं, लेकिन अगले मैच के लिए वह फिट थीं.  

ख़बरें और भी 

चिली : नशे का अवैध व्यापार पकड़ाया, 2 करोड़ डॉलर की कोकीन जब्त, नौ गिरफ्तार

अमेरिका : ट्रम्प के अभियान का असर, 10 साल में सबसे कम हुई अवैध प्रवासियों की संख्या

पेट्रोल-डीजल : लगातार आठवें दिन गिरे दाम, यह है आज के रेट

दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो कार्ड से अब बस सफर में भी मिलेगी छूट

SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी,अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -