सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं भारतीय मूल की तुलसी गेबार्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं भारतीय मूल की तुलसी गेबार्ड

वाशिंगटन: देश के अलावा विदेशों में भी भारतीय लोग पीछे नहीं हट रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल की तुलसी गेबार्ड 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड साल 2020 में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। हाल में तुलसी के करीबी और जाने-माने भारतवंशी डॉ संपत शिवांगी ने लॉस एंजिलिस में एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया है। 


सबरीमाला विवाद: जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का ​इनकार

नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहा विवाद अभी तक थमा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं को जाने का फैसला दिया था, बावजूद इसके महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया और अब कोर्ट में फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। 

राम मंदिर मामला : 9 दिसंबर को मंदिर निर्माण के लिए विशाल रैली करेगी आरएसएस और वीएचपी

नई दिल्ली. देश में पिछले कई सालों से अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले को लेकर वाद-विवाद और हंगामा होता आया है और पिछले कुछ महीनों से यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. अब इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने घोषणा की है कि वो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर दिल्ली में एक विशाल रैली आयोजित करेगी. 

रंग लाया मोदी सरकार का अध्यादेश, तीन तलाक़ के मामलों पर लगी लगाम

रंग लाया मोदी सरकार का अध्यादेश, तीन तलाक़ के मामलों पर लगी लगाम

बरेली: एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पर रोक के लिए मोदी सरकार का कानून बनाने का फार्मूला सफल होता नजर आ रहा है. तीन तलाक पर अध्यादेश आने के बाद से बरेलवी मसलक के गढ़ रुहेलखंड परिक्षेत्र से एक-दो मामले ही सामने आए हैं, जबकि कानून बनाए जाने से पहले यह तादाद बहुत ज्यादा थी, मामूली बात पर बीवियों को तलाक़ दे दिया जाता था. तलाक, हलाला और बहुविवाह के खिलाफ आवाज उठाने वालीं महिला कार्यकर्ता इस बड़ी जीत के रूप में देख रही हैं.

सॉफ्टबैंक कॉर्प लाएगा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ


नई दिल्ली: विश्वभर के सबसे सफल देशों में से एक जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प अपनी टेलीकॉम कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प के एक बहुत बड़े प्रारंभिक पब्लिक ऑफर आईपीओ को लाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार बता दें कि यह आईपीओ 2.4 लाख करोड़ येन यानि 21.04 अरब डॉलर का होगा। यहां बता दें कि समूह को आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। वहीं बताया जा रहा है कि यह दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा। 

ख़बरें और भी 

मिजोरम चुनाव में कांग्रेस की डगर हुई मुश्किल, भाजपा देगी टक्कर

राम मंदिर मामला : 9 दिसंबर को मंदिर निर्माण के लिए विशाल रैली करेगी आरएसएस और वीएचपी

अब चमकेगा दिल्ली-मेरठ स्टेट हाईवे, प्रशासन ने मरम्मत के लिए मंजूर किए 40 करोड़ रुपए

रामपुर में बूथ कर्मचारी निकालेंगे बाइक रैली, कई भाजपा नेता भी रहेंगे शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -