सरकार तय करेगी लड़कियों की शादी की उम्र, अभी 18 वर्ष है निर्धारित
सरकार तय करेगी लड़कियों की शादी की उम्र, अभी 18 वर्ष है निर्धारित
Share:

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार लड़कियों की वैवाहिक आयु को 21 वर्ष करने पर गंभीरता से मंथन कर रही है. मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार इसकी कवायद में जुटी हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 में विवाह की उम्र, सजा और जुर्माना सहित बदलावों पर काम कर रही है. इसके लिए कानून मंत्रालय से भी सलाह ली जा रही है. 

अभी यह उम्र लड़कियों के लिए 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष है. इस आशय का ऐलान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट सत्र में किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार वैवाहिक आयु को तय करने पर विचार कर रही है. इसके लिए एक टास्क फोर्स कमेटी भी गठित की गई है. जो छह माह में इस पर अपनी रिपोर्ट देगी. सरकार के इस आदेश के पीछे शीर्ष अदालत का एक फैसला है. 

अदालत के फैसले में कहा गया है कि लड़कियों को वैवाहिक दुष्कर्म से बचाने के लिए बाल विवाह को पूरी तरह से गैर कानूनी घोषित कर देना चाहिए. पर शीर्ष अदालत ने भी विवाह की आयु पर निर्णय लेने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया था. इसके अलावा यूनिसेफ के आंकड़ों के अनुसार भारत मे 27 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 साल तक की उम्र में और 7 फीसदी की 15 साल तक की आयु में हो रही है. जिसका सीधा असर कम आयु में मां बनने और प्रसव के दौरान माँ की मौत पर पड़ रहा है.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, जानिये क्या रही कीमत

क्या 7 अरब रुपए चुका पाएंगे अनिल अंबानी ? ब्रिटेन कोर्ट ने सुनाया ये फरमान

EPS Pension Calculation: मंथली पेंशन के कैलकुलेशन का नया फार्मूला है यहाँ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -