ब्लॉक कांग्रेस द्वारा ग्राम डिडवारा में आयोजित की गई गांधी चौपाल
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा ग्राम डिडवारा में आयोजित की गई गांधी चौपाल
Share:

नरसिंहपुर से संदीप राजपूत की रिपोर्ट 

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है  चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी कमर कस चुकी है और अभी से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है। अगर बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एक और भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर शहर एवं ग्रमीण ब्लॉक कांग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर नरसिंहपुर विधानसभा के ग्राम डिडवारा में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया।

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्मजयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित  किया, चौपाल कार्यक्रम में वर्तमान सरकार की खोखली नीति एवं झूठी घोषणाओं, और भारत की स्वतंत्रता में कांग्रेस पार्टी के अद्वितीय योगदान से जनता को रुबरु कराया गया।जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्षद्वय नरेंद्र राजपूत, प्रताप गुमास्ता, जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत, उपाध्यक्ष कनछेदी पटेल, चंद्रप्रकाश यादव, पार्षद बॉबी खान, अस्सु नेमा, मुकेश कटारे, आशीष राजवैद्य, रोहित पटेल आदि ने अपने विचार रखें।

कार्यक्रम समन्वयक अजय दुबे ने बताया कि गांधी चौपाल का उद्देश्य आम जनमानस को गांधी जी के विचारों से जोड़ना एवं गांधी जी के सिद्धांतों को गांव गली तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है । इसके अलावा नुक्कड़ नाटक सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से गांधी जी के विचारों के प्रति लोगों को जागरुक करना सहित खेती-बाड़ी पेयजल एवं सिंचाई के साधन गांव की साफ-सफाई स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समस्याओं इत्यादि पर सहित सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने गांव के धार्मिक स्थानों पर पूजा-अर्चना देश भक्ति एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन जैसी कई गतिविधियां इस पूरे गांधी चौपाल का प्रमुख उद्देश्य है । आज के कार्यक्रम की तरह आने वाले दिनों में भी  विभिन्न गांव में इस तरीके के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र नेमा पार्षद मुकेश कटारे, आशीष राजवैद्य, नारायण महोबिया, बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा, राजू राजपूत, संदीप मुदलियार, एडवोकेट संजय राजपूत, सुनील श्रीवास्तव, जग्गी सोनी, भवानी कोष्टी, युवा कांग्रेस से अतुल चौरसिया,   अचिन श्रीवास्तव, ईशान राय, अंकुर बटरी, प्रियंक कहार, अभिषेक प्रजापति, गोल्डी खान, अभिषेक गुप्ता, संजय मेहरा, शुभम ठाकुर, अनूप शुक्ला, गौरव ताम्रकार, अंकित पटेल, अभिषेक चौधरी, आरिफ खान, समीर खान, आयुष राय सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।

गाजे-बाजे के साथ हुई गाय की अंतिम विदाई, वीडियो देख झलक जाएंगे आंसू

MP में हुआ बड़ा हादसा, 5 लोगों की हुई मौत

पूनम पांडे संग कुछ इस हालत में नजर आए करणवीर बोहरा, देखकर लोग हुए शॉक्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -