Dec 05 2015 10:00 PM
सहारनपुर: मौत के बाद अंतिम संस्कार किया जाना बहुत ही ज़रूरी माना जाता है. दयालपुर गांव में एक युवक के मुस्लिम समुदाय के विधायक का समर्थन करने पर पुरे परिवार का ही समाज से बहिष्कार कर दिया था. लम्बी बीमारी के बाद परिवार के मुखिया का निधन हो गया तो गांव के सभी लोगो ने अर्थी निकालने से भी मुँह मोड लिया.
परिवार की मदत करने के लिए मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने आगे बढ़ कर अंतिम संस्कार किया. मुस्लिम समुदाय ने आगे बढ़ कर घर से लेकर शमशान तक की सारी व्यवस्ता की. परिवार की मदत करता हुआ देख कोई भी हिन्दू परिवार फिर भी आगे नहीं बढ़ा.
दयालपुर गांव का यह परिवार दलित समुदाय से है. मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत दयालपुर में दीपक कुमार और सईद अहमद में से प्रधान चुनाव के लिए परिवार ने खुल कर सईद अहमद का समर्थन किया था.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED