किसान आंदोलन: विपक्ष पर भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा- 'फैला रहे हैं भ्रम'
किसान आंदोलन: विपक्ष पर भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा- 'फैला रहे हैं भ्रम'
Share:

लखनऊ: कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। जी दरअसल किसान चाहते हैं कि तीनों कानूनों को निरस्त करवा दिया जाए। वैसे उनकी समर्थन में अब तक कई लोग आ चुके हैं। वहीं अब तो किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद तक का आह्वान कर दिया है। अब किसानों के प्रदर्शन को लेकर हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यूपीए ने कृषि कानूनों में बदलाव की बात कही थी। आज विरोध करने वाले उस समय के कानून के साथ थे। कानून में संशोधन के लिए यूपीए सरकार की ओर से राज्यों को पत्र भेजे गए थे। विपक्ष किसानों को अपना हथियार बना रही है।'

इसके अलावा सीएम योगी ने आप पर भी आरोप लगाया कि 'आम आदमी पार्टी जो दिल्ली में इस कानून को लागू कर चुकी है वो भी इस कानून का विरोध कर रही है।' जी दरअसल आज ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून पर सरकार का समर्थन करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'जब कांग्रेस सरकार में थी तो वह मंडियां खत्म करना चाहती थी।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि आज समाजवादी पार्टी के 43 नेता और कार्यकर्ताओं को नोएडा के सलारपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वैसे आदित्यनाथ योगी के बारे में बात करें तो वह स्पष्ट रूप से फैसला सुनाने में यकीन रखते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया इंटरऑपरेबल बैंकिंग ऐप

तेलंगाना कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता गुडुर नारायण रेड्डी ने छोड़ी पार्टी

ससुराल में फ़ोन कर बोला- 'मैंने आपकी बेटी को मार डाला...' फिर लाश के पास बैठकर खेलने लगा गेम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -