नई दिल्ली. अब ई-वीज़ा सुविधा शुरू होने वाली है. एक अप्रैल से देश के 24 एयरपोर्ट और 3 बंदरगाहों पर ई-वीज़ा सुविधा का आगाज होगा. इन एयरपोर्ट और बंदरगाहों लोग 161 देशो के नागरिक ई-वीजा फैसिलिटी की सुविधा उठा सकेंगे.
इसके साथ ही सरकार ने 161 देशो के नागरिकों 1 अप्रैल से तीन कैटिगरीज में ई-वीजा देने का निर्णय किया है. यह तीन कैटेगरीज है, ई-टूरिस्ट, ई-बिजनस और ई-मेडिकल. जानकारी दे दे कि बहुत अधिक संख्या में विदेशी नागरिक और पर्यटक ई-वीजा के जरिए भारत आ रहे हैं और इस संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है.
टूरिस्ट डिपार्टमेंट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष 10 लाख विदेशी पर्यटक ई-वीजा के जरिए भारत आए.
ये भी पढ़े
सीएम योगी ने लोकसभा स्पीकर ताई को दिया यूपी आने का न्योता
किसने कहा, सलमान हो जम्मू कश्मीर के ब्रांड एम्बेसेडर....
अमेरिका जाने के लिए देनी होगी 15 वर्ष की एम्प्लॉयमेंट डिटेल