बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करने राजस्थान पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस
बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करने राजस्थान पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस
Share:

जयपुर: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस राजस्थान यात्रा पर हैं। इस मौके पर आज वे रामदेवरा पहुंचे तथा करोड़ो भक्तों की आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये। फडणवीस जोधपुर से हेलीकाप्टर के जरिए रामदेवरा पहुंचे, जंहा, पोकरण रोड स्थित हेलीपैड पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

तत्पश्चात, बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वह बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पहुंचे तथा बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई तथा पंचमेवे का भोग लगाया। इस के चलते पुजारी अरुण छंगाणी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनको पूजा अर्चना करवाई तथा पवित्र झारी से चरणामृत का आचमन करवाया। इस के चलते फडणवीस ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर मत्था टेका।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का दर्शनों के पश्चात् बाबा रामदेव जी के वंशजों द्वारा स्वागत किया गया। बाबा के वंशजों की कचहरी बैठक में राव भोम सिंह तंवर द्वारा उनको साफा पहनाया गया तथा हनुमान सिंह तंवर द्वारा उनको रक्षासूत्र बांधकर आश्रीवाद दिया। तत्पश्चात, सरपंच समन्दर सिंह तंवर एवं व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर द्वारा उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, प्रधान भगवत सिंह तंवर, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, देवीसिंह, प्रेम सिंह तंवर, बीजेपी युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदान सिंह भाटी, पोकरण एसडीएम राजेश विश्नोई, तहसीलदार रणछोड़ दास, गुमान सिंह, मगसिंह, दौलत सिंह, नाथूसिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरी कई दिनों से इच्छा थी कि बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करूं, वह इच्छा आज पूरी हुई है।

इस राज्य में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला

टंकी पर चढ़कर राहुल गांधी ने लहराया तिरंगा, कहा- 'कन्नड़ एक सहायक भाषा है इसका सम्मान नहीं करना'

'छगन भुजबल शिवसेना न छोड़ते तो CM बन जाते...', उद्धव का आया बड़ा बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -