कोरोना वायरस के बीच शूटिंग पर जाने को तैयार है यह अभिनेता
कोरोना वायरस के बीच शूटिंग पर जाने को तैयार है यह अभिनेता
Share:

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद चैनल से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक शूटिंग शुरु करने के लिए कमर कस चुके हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों और शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए टीवी एक्टर्स भी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ एक्टर्स के पास आगामी एपिसोड्स की स्क्रिप्ट भी पहुंच चुकी है और निर्देशकों के साथ चर्चा भी हो रही है। इसके साथ ही शूटिंग दोबारा शुरू होने के उत्साह के साथ-साथ कलाकारों में अपने और अपने घरवालों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी है। वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जानते हैं शूटिंग के लिए टीवी जगत के एक्टरों की क्या तैयारियां हैं...

अपना मेकअप मैं खुद करुंगा: देवेन भोजानी
धारावाहिक भाखरवाड़ी में बालकृष्ण का किरदार निभाने वाले देवेन भोजानी दोबारा शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना हैं, ‘काफी लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर प्रशंसकों के उनके पसंदीदा कलाकार काम करते हुए दिखेंगे। शूटिंग शुरू होने के उत्साह के साथ स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता भी है। वहीं सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करके हम अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। वहीं यूनिट मेंबर कम होने से कुछ दिक्कतें आएंगी परन्तु अपनी सुरक्षा को देखते हुए यह दिक्कतें कुछ भी नहीं हैं। अपने किरदार को दोबारा समझने के लिए मैं अपने पुराने एपिसोड देखने के साथ निर्देशक और अन्य साथियों के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा भी कर रहा हूं।वहीं  इस समय संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेट पर सभी अपनी तरफ से अतिरिक्त सावधानियां बरतेंगे। लॉकडाउन के दौरान मैंने मेकअप करना सीख लिया है। मेकअप संक्रमण का एक बड़ा कारण हो सकता।वहीं  इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए मैं अपना मेकअप स्वयं करुंगा। इसके साथ मेरी कोशिश रहेगी कि सेट पर कम से लोगों से संपर्क हो।

अपने साथ ले जाउंगा घर का खाना: किंशुक वैद्य
धारावाहिक राधा कृष्ण में अर्जुन का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य का कहना है, ‘प्रोडक्शन हाउस की तरफ से शूटिंग के जारी दिशानिर्देश हमें मिले हैं। शूटिंग के दौरान मेरी कोशिश रहेगी कि सभी नियमों का पालन करूं। मुझे अपनी सेहत की फिक्र है। हमारा सेट गुजरात के उंमरगांव में एकांत में है। वहां शूटिंग नियंत्रित वातावरण में होती है। एक बार सभी क्रू सदस्यों का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद हमें किसी प्रकार का डर नहीं रहेगा। जब तक कि हमारा किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं होता। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रोडक्शन हाउस की होगी। सेट पर मैं खुद सारे दिशानिर्देशों का पालन करुंगा और अगर कोई लापरवाही करता दिखा तो उसके खिलाफ भी बोलूंगा क्योंकि यह सभी की सुरक्षा का मामला है। हमारे शो की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है। सेट पर कलाकारों की संख्या भी सीमित रहेगी, इसे देखते हुए फिलहाल स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। खाने-पीने की चीजों से वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसलिए मैं सेट पर अपने घर का बना खाना ले जाउंगा और शारीरिक दूरी बनाते हुए हर काम करने की कोशिश करुंगा।

अपने कॉस्ट्यूम साथ ले जाना पसंद करुंगा: करण जोतवानी
धारावाहिक कुर्बान हुआ में नील का किरदार निभाने वाले करण जोतवानी शूटिंग के लिए काफी उत्सुक हैं। इसके साथ उन्हें अपने घरवालों की सेहत को लेकर फिक्र भी है। वह कहते हैं, ‘मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं। उनकी उम्र की लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसलिए मैं सेट पर अपनी सेहत और सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतूंगा। इस समय कई लोग घर से काम कर रहे हैं। हमें हर चीज एक बड़े स्तर पर दिखानी पड़ती हैं, लिहाजा हमारे लिए घर से काम करना मुमकिन नहीं। वहीं मेरी कोशिश रहेगी कि सेट पर मेरा संपर्क कम से कम लोगों से हो। वहीं अपना मेकअप और बाल मैं खुद ही ठीक करने का प्रयास करुंगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरा मेकअप मैन किसी दूसरे के संपर्क में न आया हो, यह सुनिश्चित करने के बाद ही मैं अपना मेकअप करवाउंगा। अगर प्रोडक्शन हाउस से अनुमति मिलती है तो मैं अपने कॉस्ट्यूम घर से ले जाना पसंद करुंगा अथवा कपड़ों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के बाद ही मैं सेट के कपड़े पहनूंगा।’

'नागिन 5' में एक बार फिर नजर आएंगे पर्ल वी पुरी

पलक तिवारी की पोस्ट पर अभिनव कोहली ने कही यह बात

इस टीवी अभिनेता की टली शादी, अमेरिका में फंसी मंगेतर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -