उप राज्यपाल ने 'आप 'का पार्टी ऑफिस आवंटन रद्द किया
उप राज्यपाल ने  'आप 'का पार्टी ऑफिस आवंटन रद्द किया
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है.शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में आपत्ति लिए जाने के बाद दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के आवंटन को रद्द कर दिया है.बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर 206, राउज़ एवेन्यू 'आप' को दफ्तर के लिए आवंटित किया था.

गौरतलब है कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में इस दफ़्तर आवंटन पर सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि क्योंकि ज़मीन दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र नहीं, इसलिए वो किसी राजनीतिक दल को दफ़्तर/ज़मीन देने के लिए नीति नही बना सकती.रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ्तर देने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई वह अवैध है.

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस पार्टी के विधानसभा में केवल तीन विधायक हैं उसके पास दफ़्तर है, जिस पार्टी का विधानसभा में एक भी विधायक नहीं, उसका दफ़्तर भी हमारे सामने है और जिस पार्टी की सरकार दिल्ली में उसका कोई दफ़्तर नही होगा.दिल्ली की जनता ये सब 'डर्टी ट्रिक्स' देख रही हैं चुनाव में इसका जवाब देगी.

यह भी देखें

MCD चुनाव से पहले आप विधायक के तीखे तेवर से पार्टी की मुश्किलें बढ़ी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा AAP की नींव उखाड़ने के लिए है एमसीडी चुनाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -