नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करके 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा उम्मीदवार 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस खाता खोलते हुए भी नज़र नहीं आ रही है. मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ हुई थी और दोपहर तक अंतिम परिणाम आ जाने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में कड़ा मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है.
ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भाजपा के ब्रहम सिंह आगे चल रहे हैं.
गांधी नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ आप के नवीन चौधरी आगे हैं.
कृष्णा नगर से कांग्रेस के डॉ अशोक वालिया से भाजपा के डॉ अनिल गोयल आगे हैं.
चांदनी चौक से कांग्रेस की अल्का लाम्बा के खिलाफ आप के प्रह्लाद सिंह साहनी बढ़त बना रखे हैं.
कालकाजी से आप की आतिशी के खिलाफ भाजपा धरमबीर सिंह आगे चल रहे हैं.
राजेंद्र नगर से आप के राघव चड्ढा 4131 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मॉडल टाऊन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता कपिल मिश्रा 98 वोटों से आगे चल रहे हैं.
शाहदरा से भाजपा के संजय गोयल से 87 मतों से आगे चल रहे हैं.
Delhi Election Result Live: चुनावी रुझानों पर बोले मनोज तिवारी, कहा- हार जीत की जिम्मेदारी मेरी
दिल्ली चुनाव नतीजों पर पाक मंत्री का बड़ा बयान, कहा- इस पार्टी पर मंडरा रहा हार का खतरा....
24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलानिया भी रहेंगी साथ