दिल्ली में घट रही महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने केस
दिल्ली में घट रही महामारी की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने केस
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर अब थमता नज़र आ रहा है। इसके साथ ही सकारात्मकता दर भी घटकर 0.73 फीसदी पर आ गई है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के लगभग 500 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल तादाद 6.26 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं आज संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 10,571 हो गया है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 494 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 14 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल तादाद 6,26,448 हो गई है। आज दिल्ली में 496 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 5342 सक्रीय मामले बचे हैं। वहीं, अब तक कुल 6,10,535 मरीज इस महामारी को शिकस्त देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की तादाद 10,571 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में कुल 67,364 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 39,591 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 27,773 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 8,80,7759 टेस्ट हुए हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 4,63,566 टेस्ट किए गए हैं।

यूपी में कब से शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण ? सीएम योगी ने कर दिया ऐलान

ग्राहकों को धन निकासी में दिक्कत ना हो, इसलिए PMC बैंक को दी गई मंजूरी - RBI

सूडान पीएम ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए की राष्ट्रीय तंत्र की घोषणा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -