दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में आए 3846 नए केस,
दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में आए 3846 नए केस,
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना महामारी की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,846 नए केस दर्ज किए गए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 5.78 फीसद है। वहीं एक दिन में 235 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है।

पिछले 24 घंटे में 9427 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद अधिक है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की तादाद 14,06,719 हो गई है जिनमें से 13,39,326 लोगों ने कोरोना को हराया है। दिल्‍ली में कोरोना के कारण अब तक कुल 22,346 लोगों की जान गई है।

इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की कुल तादाद 45,047 है। मंगलवार के मुकाबले दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है जो कि काफी राहत देने वाली बात है। वहीं दिल्ली में कुल मृत्यु दर बढ़कर 1.59 फीसद हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 66,573 लोगों की कोरोना की टेस्टिंग हुई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए राजधानी में 24 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया  है।

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने मांग में सुधार पर टाटा मोटर्स के दृष्टिकोण स्थिर करने के लिए किया अपग्रेड

टाटा मोटर्स पर कोरोना की मार, चौथी तिमाही में कंपनी को 7,605 करोड़ रुपए का घाटा

जेफरी एपस्टीन नामक व्यक्ति के साथ 'रिलेशनशिप' में थे बिल गेट्स, पाना चाहते थे नोबल प्राइज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -