दिल्ली में नहीं सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटों में मिले 27,047 नए केस
दिल्ली में नहीं सुधर रहे हालात,  पिछले 24 घंटों में मिले 27,047 नए केस
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रकोप के चलते हालात दिनों दिन बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में यहां 24 घंटे में कोरोना के 27,047 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 375 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 16,147 पहुंच गया है. इसके अलावा दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 99,361 हुई.

दिल्ली में इस वक़्त होम आइसोलेशन में कोरोना के 51,616 मरीज हैं. यहां कोरोना की संक्रमण दर 32.69 प्रतिशत हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 8.64 फीसदी हो गई है. ऐसे में यदि हॉटस्पॉट की बात करें तो दिल्ली में यह आंकड़ा 37 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं 37,223 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी में रिकवरी दर 89.94 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में कुल मामलों की बात करें तो यहां यह आंकड़ा 11,49,333 तक पहुंच चुका है. 

इसके साथ ही 24 घंटे में 25,288 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद यह संख्या 10,33,825 पहुंच गई है. कोरोना टेस्टिंग की यदि बात की जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 82,745 टेस्ट किए गए हैं. जिसके बाद राजधानी में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,71,51,785 पहुंच गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के MLA शोएब इकबाल ने मांग की है कि राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. 

45 वर्ष से अधिक वालों के लिए नहीं है कोरोना टीका, जानिए किस तरह होगी 18+ वालों के लिए प्रक्रिया

भारत को मिली रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V की पहली खेप, टीकाकरण को मिलेगी रफ़्तार

आज से शुरू हुआ 18 से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -