दिल्‍ली सरकार ने शुरू की 'योगशाला', जानिए क्या है खास?
दिल्‍ली सरकार ने शुरू की 'योगशाला', जानिए क्या है खास?
Share:

नई दिल्ली: दिल्‍ली सरकार ने घर-घर योग पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आप सभी को बता दें कि दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सचिवालय से आज यानी सोमवार को दिल्ली की योगशाला (Delhi Yogashala) का शुभारंभ किया है। इस शुभारंभ के दौरान उन्‍होंने कहा, 'योग से आत्मा, मन और शरीर स्वस्थ रहता है। योग के शिक्षक हम देंगे, अगर आप 25 लोग इकट्ठा होते हैं तो आप हमें इस नंबर 9013585858 पर मिस्ड कॉल दीजिए और आप जहां भी योग करना चाहे वहां कर सकते हैं।'

इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'शिक्षक का कोई खर्चा नहीं होगा। हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी से की जाएगी।' आगे उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने 7 साल में गर्वनेंस के क्षेत्र में नए नए सफल एक्सपेरिमेंट किए। शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली के क्षेत्र में नए एक्सपेरिमेंट किए, लोग तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं। हमने दिल्ली में अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक खूब बनाए, छोटी से छोटी बीमारी से लेकर सर्जरी तक मुफ्त होता है। वहीं, आज हम जो शुरू करने जा रहे हैं, हम चाहते हैं कि लोग बीमार ही न हों। योग भारत की देन है, इससे आत्मा मन शरीर सब स्वस्थ होते हैं। आजकल रोडरेज में लड़ाई हो जाती हैं, मन मे शांति नहीं है, अस्वस्थ है। ऐसे में योग मदद कर सकता है।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'जब स्कूलों में हमने हैपिनेस क्लासेज शुरू की पता नहीं था कि ऐसा परिवर्तन आएगा, लेकिन मेडिटेशन से बच्चों का मन शांत होने लगा है। योग क्लासेज से भी ऐसा परिवर्तन आएगा। हमने दिल्ली की योगशाला शुरू की है। योग के शिक्षक हम देंगे। कहीं भी 25 लोग इकट्ठे हों, आसपास के पार्क या कम्युनिटी हॉल में जगह देख लें और हमें 9013585858 पर मिस्‍ड कॉल दो, योग शिक्षक हम देंगे। करीब 8 महीने में ही यह कार्यान्वित हो रहा है। जनवरी से यह कार्यक्रम शुरू होगा। कम से कम 20 हजार लोग इस कार्यक्रम के जरिए योग करना शुरू कर देंगे। यह देशभर में अपनी तरह का कार्यक्रम है। मोहल्ला क्लीनिक, तीर्थयात्रा और फ्री बिजली को दूसरे राज्य अपना रहे हैं, उम्मीद है अपनाएंगे।'

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार योग को जन आंदोलन बनाना चाहती है, जबकि कोविड मरीजों के लिए भी योग के फायदे को देखते हुए इस घर-घर पहुंचाने की योजना है। इसी वजह से अलग से बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया था। बताया जा रहा है पहले यह घर-घर योग कार्यक्रम बीते 2 अक्टूबर को शुरू होना था, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो पाया है। वहीं आज यानी सोमवार को सीएम ने इसकी शुरुआत कर दी है।

देश के विभाजन को फारूक अब्दुल्ला ने बताया ऐतिहासिक गलती

अपने घरों को लौटने से पहले किसानों ने दी 734 शहीद किसानों को श्रद्धांजलि

संजय राउत पर दिल्ली में FIR, जानिए क्या है मामला?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -