दिल्ली: रोहिणी स्थित अस्पताल के ICU में भड़की भीषण आग, एक मरीज की मौत
दिल्ली: रोहिणी स्थित अस्पताल के ICU में भड़की भीषण आग, एक मरीज की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU वॉर्ड में शनिवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी का माहैल बन गया। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की तीसरी मंजिल पर यह आग भड़की। वहीं ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एक मरीज की भी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि आग की चपेट में आने से मरीज की जान गई है।

वहीं बाकी मरीजों को समय पर वॉर्ड से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह वेंटिलेटर पर था। वहीं दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही अवसर पर दमकल की 9 गाड़ियां भेज दी गई थीं। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। वहीं पुलिस और दमकल विभाग की टीम अस्पताल में आग लगने की वजहों का पता लगा रही है।

बता दें कि 8 जून को दिल्ली के लाजपत नगर की एक ईमारत के बेसमेंट में आग भड़क उठी थी। बिल्डिंग के पीछे जाकर शीशे तोड़कर करीब 80 लोगों की जान बचाई थी। आग लाजपत नगर के एक्सिस बैंक बिल्डिंग के बेसमेंट के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी। आग इतनी तेज लगी थी कि ऊपर तक की तीनों मंजिलों में उसकी लपटें पहुंच गई थीं।

'धड़ से अलग नूपुर शर्मा का सर..', कश्मीर के फैसल वानी का वीडियो वायरल

पैगम्बर विवाद: यूपी पुलिस ने 229 उपद्रवियों को पकड़ा, जुमे की नमाज़ के बाद भड़की थी हिंसा

जानवरों के लिए लॉन्च हुई पहली 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन, जानिए कैसे काम करती है Anocovax

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -