अब युद्ध में शहीद और घायल सैनिकों के परिजनों को मिलेगा 4 गुना मुआवज़ा, राजनाथ सिंह ने किया ऐलान
अब युद्ध में शहीद और घायल सैनिकों के परिजनों को मिलेगा 4 गुना मुआवज़ा, राजनाथ सिंह ने किया ऐलान
Share:

नई दिल्ली:  मोदी सरकार 2।0 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में हताहत हुए सुरक्षाबलों के परिवार वालों को दिए जाने वाले मुआवजे में चार गुना बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। युद्ध में हताहत होने की सभी श्रेणियों के लिए वर्तमान दो लाख रुपये से आठ लाख रुपये तक मुआवजा बढ़ाने को स्वीकृति दी गई है।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि राजनाथ सिंह की तरफ से सभी श्रेणियों के युद्ध में हताहत हुए सुरक्षाबलों के परिवार वालों को दिए जाने वाले मुआवजे में इजाफे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इससे पहले युद्ध के हताहतों के लिए व 60 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान था। वहीं 60 प्रतिशत से कम दिव्यांग होने की स्थिति में एक लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान था। 

मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह सहायता पेंशन, सामूहिक बीमा योजना, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अतिरिक्त दी जाएगी। जवानों के परिवार को मिलने वाली यह रकम सेना युद्ध शहीद कल्याण निधि (एबीसीडब्ल्यूएफ) के अंतर्गत दी जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि फरवरी 2016 में सियाचिन में 10 जवानों की शहादत के बाद भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग (ESW) ने ABCWF का गठन किया था।

कांग्रेस नेता रमाकांत यादव और बसपा के पूर्व MLC सहित कई नेताओं ने थामा सपा का दामन

14 अक्टूबर से शुरू करेगा बजट की प्रक्रिया शुरू करेगा वित्त मंत्रालय

शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा करते नज़र आईं नुसरत जहां, पति निखिल भी दिखे साथ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -