4.5 लाख मजदूरों के लिए यहां की सरकार ने की जॉब देने की तैयारी
4.5 लाख मजदूरों के लिए यहां की सरकार ने की जॉब देने की तैयारी
Share:

झारखंड गवर्नमेंट ने प्रदेश में कोविड-19 के दौरान दूसरे प्रदेश से लौटे 4.56 लाख प्रवासियों के कौशल की पहचान की है. साथ ही, उसने इन कामगारों की रुचि एवं अन्य तरह की सूचना भी जमा की हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, ट्वीट कर बोली यह बात

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में कोरोना के कारण से लाखों कामगार वापस लौटे हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने मिशन सक्षम मोबाइल ऐप्लीकेशन के माध्यम से इन प्रवासियों के कौशल की पहचान, रुचि एवं अन्य सूचना का सर्वेक्षण जमा किया हैं. उन्होंने बताया कि 'मिशन सक्षम' सर्वेक्षण के माध्यम से अब तक लगभग 4.56 लाख प्रवासियों का डाटाबेस तैयार किया जा चुका है. जिसके अनुसार कुल कामगारों का 37.2 प्रतिशत लोग खेती-बाड़ी में रुचि रखते हैं. कृषि आधारित आजीविका की प्रारंभ करने के इच्छुक हैं. साथ ही, 13.8 प्रतिशत प्रवासियों ने पशुपालन को रोजगार का साधन बनाने की इच्छा व्यक्त की है. 

नाग पंचमी 2020 : इस आरती से प्रसन्न होंगे नाग देवता

देश में कोरोना के 9 लाख 68 हजार से अधिक केस सामने आ गए हैं. इनमें 6 लाख 12 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के 9 लाख 68 हजार 876 केस सामने आ गए हैं. जिनमें से 3 लाख 31 हजार 146 एक्टिव केस हैं. वही, छह लाख 12 हजार 815 लोग संक्रमण से उबर गए हैं. इसके अलावा 24 हजार 915 लोगों की मृत्यु हो गई है. 63.24 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 32,695 केस सामने आए हैं. वही, 606 लोगों की मृत्यु हो गई है. (ICMR) के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 लाख 26 हजार 826 सैंपल टेस्ट हुए हैं. भारत में अब तक कुल 1 करोड़ 27 लाख 39 हजार 490 सैंपल प्राप्त हुए है. 

रक्षाबंधन 2020 : 29 साल के बाद बन रहा अनोखा योग, जानिए इसके बारे में

केरल उच्च न्यायालय ने राज्य में 31 जुलाई तक इस कार्य पर लगाईं रोक

हीरो ने लांच किया XPulse 200 का धांसू मॉडल, जानें फीचर्स और डिटेल्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -