हीरो ने लांच किया XPulse 200 का धांसू मॉडल, जानें फीचर्स और डिटेल्स
हीरो ने लांच किया XPulse 200 का धांसू मॉडल, जानें फीचर्स और डिटेल्स
Share:

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने आखिरकार Hero XPulse 200 के BS6 मॉडल को मार्केट में पेश कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एकस-शोरूम प्राइस 1.12 लाख रुपये है। सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक के इस मोस्ट अवेटेड मॉडल में डिजाइन के मामले में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। नई बाइक का ओवरऑल लुक इसके पुराने BS4 मॉडल जैसा ही है, किन्तु इसमें नए ईंधन मानकों के अनुसार अपडेटेड इंजन दिया गया है।  

BS4 मॉडल की तर्ज पर ही, BS6 Hero Xpulse 200 में भी रेट्रो थीम दी गई है। इसमें राउंड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, ऊंचा फ्रंट, सिंगल-पीस सीट जैसे कई फीचर्स ऐड किए गए हैं, जो बाइक को स्टाइलिश लुक देते हैं। साथ ही इस नई बाइक में मेटल बैश प्लेट, नकल गार्ड और नॉबी टायर भी जोड़े गए हैं। नए Xpulse 200 में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है। 

हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को केवल एक ही वर्जन में लांच कर रही है। किन्तु नई BS6 XPulse 200 को 5 रंग के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड, और पैंथर ब्लैक कलर शामिल हैं। नई Hero Xpulse 200 BS6 में आपको BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 199.6 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। साथ ही इस बाइक का इंजन 8,500 rpm पर 18 bhp का पावर तथा 6,500 rpm पर 16 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

होंडा दे रही अपनी इन धाकड़ गाड़ियों पर छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, अभी उठाए फायदा !

Honda XBlade BS6 को टक्कर देती है ये बाइक, जानें कौन सी है बेस्ट

महिंद्रा की कारों पर मिल रहा 3 लाख रु तक का बंपर डिस्काउंट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -