इंदौर में जारी रहेगा कर्फ्यू, 29 गांवों में खुलेंगे उद्योग व दुकानें
इंदौर में जारी रहेगा कर्फ्यू, 29 गांवों में खुलेंगे उद्योग व दुकानें
Share:

देशभर में कोरोना कहर बरपा रहा है, ऐसे में कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण इंदौर शहर में सख्ती पहले की तरह लागू रहेगी. इसमें अब तक कर्फ्यू के तहत जिस तरह के प्रतिबंध लागू थे, वे जस के तस ही रहेंगे. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र को शर्तों के साथ पूरी तरह खोला जा रहा है. निगम सीमा में आ चुके 29 गांवों में स्थित उद्योगों को तय नियमों के तहत खोलने की छूट दे दी गई है. इन गांवों के कवर्ड आवासीय परिसरों में किराना दुकान, कन्वीनियंस स्टोर्स, सांची पॉइंट, मेडिकल स्टोर्स, मोबाइल फोन शॉप, रिपेयरिंग शॉप, लांड्री को दिन में 11 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है.

हालांकि, जिले की सभी नगर परिषदों के नगरीय क्षेत्र में प्रतिबंध जारी रहेगा. यहां केवल अतिआवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रह सकेगी, जबकि इनसे जुड़ा ग्रामीण इलाका पूरी तरह खोल दिया जाएगा. इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने रविवार देर रात विस्तृत आदेश जारी किए है.  

वहीं, राऊ, महू सहित सभी नगरीय परिषद बंद रहेंगे. बता दें की नगरीय सीमा के बाहर के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक इकाइयां, व्यावसायिक संस्थान, दुकानें आदि खोली जा सकेंगी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के सभी हाट बाजार, स्विमिंग पूल, जिम, रेस्टॉरेंट जैसी कोई भी ऐसी गतिविधि जिसमें सामाजिक एकत्रीकरण हो, जनता का जमावड़ा हो, उन सब पर प्रतिबंध रहेगा. नगरीय परिषद राऊ, महू, बेटमा, गौतमपुरा, देपालपुर, सांवेर आदि में लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा.

इंदौर में 95 कोरोना के नए मामले मिले, मौत का आंकड़ा हुआ 100 के पार

उज्जैन में बढ़ा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या पहुंची 341 पर

आधी रात को गाय के साथ रेप कर रहा था समर खान, वीडियो वायरल, मामला दर्ज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -