श्वेत क्रांति के जनक डॉक्टर कुरियन का आज 96वां जन्मदिन
श्वेत क्रांति के जनक डॉक्टर कुरियन का आज 96वां जन्मदिन
Share:

देश में श्वेत क्रांति के जनक माने जाने वाले डॉ कुरियन का आज 96वां जन्म दिवस है. उनका जन्म 26 नवम्बर 1921 को केरल के कोझिकोड (तत्कालीन कालीकट, मद्रास प्रेसीडेंसी) में हुआ था. उनके पिता कोचीन में सिविल सर्जन थे. बता दें कि डॉ कुरियन ने 1973 में गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्थापना की थी. वे 34 साल तक इसके अध्यक्ष रहे. इसी दौरान दूध के लिए श्वेत क्रांति का इतिहास रचा गया. इसीलिए उनका नाम मिल्क मैन आदर से लिया जाता है.

बता दें कि डॉ कुरियन के कार्यों को देश-विदेश में खूब प्रशंसा मिली. उन्हें दिए जाने वाले पुरस्कार और सम्मान की लम्बी फेहरिस्त है. भारत सरकार ने उनके अमूल्य योगदान के लिये उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया है. वहीँ उन्हें सामाजिक नेतृत्व के लिये वर्ल्ड फूड प्राइज, मन मैगसेसे पुरस्कार और 'कार्नेगी-वॉटेलर वर्ल्ड पीस प्राइज' जैसे कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया. इसके अलावा विश्व के कई विश्वविद्यालयों ने उन्हें करीब 12 मानद उपाधियों से सम्मानित किया. डॉ.कुरियन का 90 वर्ष की आयु में सामान्य बीमारी के बाद 9 सितंबर 2012 को गुजरात के आणंद के पास नाडियाड में उनका निधन हो गया.

यह भी देखें

एक-दो नहीं, बल्कि चार लोग मिलकर निकालते हैं इस गाय का दूध

घर की सभी समस्याओ को दूर करता है दूध का ये उपाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -