लगातार कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में मिले 6809 नए केस
लगातार कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में मिले 6809 नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। जी दरअसल बीते 24 घंटे के दौरान 6809 नए केस आए हैं, जबकि एक दिन पहले 7,219 नए मामले आए थे। सबसे खास बात तो यह है कि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार से कम हो गई है। वहीं ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश भर में फिलहाल कोरोना के 55114 मरीज़ जिनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई है। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 1,272 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। जी दरअसल राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,03,649 और मृतक संख्या बढ़कर 1,48,261 हो गई। बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,258 मामले आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी। वहीं नये मामलों में से 713 अकेले मुंबई से हैं और इसके बाद पुणे में(328) कोल्हापुर में (64), नागपुर में (59), नासिक में (47), लातूर में (39), अकोला में (13) और औरंगाबाद में (नौ) मरीज सामने आए। जिन चार मरीजों की मौत हुई उनमें से तीन की मुंबई सर्किल में और एक व्यक्ति की अकोला सर्किल में मृत्यु हुई।

आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 1.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 236 नए मामले आए जबकि तीन संक्रमितों की इस अवधि में मौत हो गई। वहीं यहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। वहीं विभाग ने नवीनतम बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 14,023 नमूनों की जांच की गई जिनमें 236 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 299 मरीज सामने आए थे। इसी के साथ बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,423 हो गई है जिनमें से 26,477 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण से उबर चुके हैं।

देश में मंदी का खतरा नहीं है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

करणी सेना के नगर मंत्री की दर्दनाक हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

आज दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, घर से निकलने से पहले जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -