गुजरात में कोरोना के 1272 नए मरीज मिले, 95 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
गुजरात में कोरोना के 1272 नए मरीज मिले, 95 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Share:

अहमदाबाद: रविवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1272 नये मरीज सामने आने से प्रदेश में इस वायरस के केस बढ़कर 95,155 हो गए है. प्रदेश के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने यह सूचना दी है. डिपार्टमेंट ने बताया कि सत्रह और मरीजों की मृत्यु हो जाने से अब तक 3008 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. डिपार्टमेंट के अनुसार रविवार को 1,095 लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक प्रदेश में 76,757 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

 डिपार्टमेंट के मुताबिक राजधानी अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 169 नये मरीज सामने आने के साथ ही डिस्ट्रिक्स में संक्रमितों का आंकड़ा 31,346 हो गया. डिपार्टमेंट के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट में 4 और मरीजों की जान चले जाने के बाद अब तक 1,728 लोग कोरोना संक्रमण के वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. डिपार्टमेंट के अनुसार शनिवार को 164 मरीजों को हॉस्पिटलों से छुट्टी मिलने के साथ ही डिस्ट्रिक्स में अब तक 26,234 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने बताया हैं कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 80.67 फीसदी है. डिपार्टमेंट के अनुसार बीते 24 घंटे में 69,488 सैंपलों की जांच की गई. इस तरह प्रति दस लाख आबादी पर हर रोज 1,069.05 सैंपलों की दर से जांच की जा रही है. वहीं, देश में कोरोना के 78,512 नए केस सामने आने के बाद सोमवार को भारत में संक्रमण के केसों की संख्या 36 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, 27,74,801 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद भारत में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 फीसदी हो गई है.

यूपी: जल्द पूर्ण होगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

कल से खुलेंगे मनाली में होटल, होंगे कई बदलाव

हिमाचल के इन दो शहरों में कोरोना का आतंक, उद्योगों के कामगार हो रहे है संक्रमित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -