खत्म हो रहा है कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में आए 5 हजार से कम नए मामले
खत्म हो रहा है कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में आए 5 हजार से कम नए मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। जी हाँ और इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 858 नए मामले दर्ज हुए। आपको बता दें कि देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 45 लाख 39 हजार हो गई, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 62 हजार हो गई है। इसी के साथ अगर कोरोना के टीके लगवाने की संख्या के बारे में बात करें तो इसमें 13 लाख 59 हजार 361 का इजाफा हुआ है। जो बढ़कर 216 करोड़ 70 लाख 14 हजार 127 हो गई है।

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यानी सोमवार की सुबह आठ बजे जारी नये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से 18 लोगों की और मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 337 से 5 लाख 28 हजार 355 हो गई है। जी दरअसल, इन 18 मामलों में आठ लोग वो भी शामिल हैं, जिसका नाम कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने जान गंवाने वालों के मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

वहीं नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे का संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है। इसी के साथ आपको बता दें कि देश में अभी तक कुल 4,39,62,664 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 216.70 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। जी दरअसल देश में पिछले 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

मूसलाधार बारिश ने मचाया हाहाकार, यातायात हुए बंद तो कई मकान ध्वस्त

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सपा का मार्च, सड़क पर ही धरना देने लगे अखिलेश यादव

भाजपा युवा मोर्चा के नेता पर एफआईआर दर्ज, सीएम शिवराज से मिलने की कर रहा था जिद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -