75 जिलों को किया जा सकता है लॉकडाउन ?
75 जिलों को किया जा सकता है लॉकडाउन ?
Share:

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. वही, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को उन 75 जिलों को निर्देश जारी करने को कहा है जिनमें पॉजीटिव केस आए हैं. यहां आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

जितिन प्रसाद को मिली राहत, कोरोना का टेस्ट आया नेगेटिव


वायरस को काबू करने के लिए लॉकडाउन के दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. साथ ही मेट्रो का परिचालन भी सीमित होगा. इसमें दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, नोएडा मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो बंद किया गया है. रेलवे ने 31 मार्च रात 12 बजे तक के लिए सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं. सिर्फ मालगाड़ी चलेगी. हालांकि, उप नगरीय ट्रेनों और कोलकाता मेट्रो रेल की न्यूनतम सेवाएं जो बहुत जरूरी हैं, वह 22 मार्च रात 12 बजे तक जारी रहेंगी. राजस्थान, पंजाब और उत्‍तराखंड ने भी लॉक डाउन की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में कल से 31 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है. यूपी में जनता कर्फ्यू को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है.  

कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए अमरीका ने अपनाया भारत का ये तरीका

अपने बयान में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने के लिए, सबसे आसान तरीका बाहर से आने वाले लोगों को अलग करना है. वायरस हवा में मौजूद नहीं हैं. इसे जारी की गई डॉपलेट्स के जरिए आगे भेजा जाता है. इसके अलावा ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि रोग को समझना आवश्यक है. 80 फीसद लोगों को सर्दी-बुखार जैसा अनुभव होगा और वे ठीक हो जाएंगे. 20फीसद को खांसी, सर्दी, बुखार का अनुभव हो सकता है और उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो सकती है. अस्पताल में भर्ती होने वाले 5 फीसद को सहायक इलाज दिया जाता है और कुछ मामलों में नई दवाएं दी जा रही हैं. 

बिहार में तीन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, 44 सैंपल की चल रही हैं जांच

क्या शाम तक भोपाल होगा लॉकडाउन?

कमलनाथ ने नई सरकार से की ये अपील

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -