बीते 24 घंटे में कम हुए कोरोना के पॉजिटिव मामलों के आंकड़े, केवल इतने केस आए सामने
बीते 24 घंटे में कम हुए कोरोना के पॉजिटिव मामलों के आंकड़े, केवल इतने केस आए सामने
Share:

नई दिल्ली: देश में कोविड संक्रमितों की कुल तादाद 98 लाख के पार हो चुकी है. 14 दिनों से निरंतर 40 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए है. बीते 24 घंटे में 30,254 नए कोरोना के मरीज आए हैं. वहीं 391 लोग कोविड से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 33,136 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है.  कोविड मामले बढ़ने की ये तादाद दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे अधिक है. वहीं मरने वालों की तादाद दुनिया में आठवें नंबर पर है.  जंहा हिंदुस्तान में एक वक़्त रोजाना तकरीबन 90 हजार नए केस सामने आ रहे थे. अब रोजाना केस घटकर औसत 30 हजार के तकरीबन आ रहे हैं. लेकिन अभी कोरोना का संकट कम नहीं हुआ है.

संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख के पार: जंहा इस बात का पता चला है कि भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर 98 लाख 57 हजार हो चुके हैं. इनमें से अब तक 1 लाख 43 हजार लोगों को अपनी जान खोनी पड़ी है. कुल सक्रीय केस घटकर 3 लाख 56 हजार हो गए. अब तक कुल 93 लाख 57 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं.

15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: मिली जानकारी के अनुसार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 12 दिसंबर तक कोविड-19 के लिए कुल 15 करोड़ 37 लाख कोविड के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए जा चुके है. देश में पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत है. 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रीय मामले 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रीय मामले 20,000 से अधिक हैं.

राज्य सरकारें सहयोग करें या न करें, लेकिन हम CAA अवश्य लागू करेंगे - कैलाश विजयवर्गीय

मौसम ने अचानक ली करवट, कड़ाके की ठंड के बीच बरसने लगा पानी

टोल प्लाजा जाम करने के बाद अब किसान निकालेंगे ट्रेक्टर मार्च, आज बंद करेंगे दिल्ली-जयपुर हाइवे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -