देश को कोरोना से मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में मात्र 547 नए मामले
देश को कोरोना से मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में मात्र 547 नए मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 से बड़ी राहत मिली है। जी हाँ, कोविड-19 के 547 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,924 हो गयी है। आपको बता दें कि भारत में अप्रैल 2022 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले एक हज़ार से कम दर्ज किए गए हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानी सोमवार सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में एक मरीज़ की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,532 हो गयी है।

श्रद्धा के 35 टुकड़े कर आफताब ने रखे थे फ्रिज में, इस वारदात को सुनकर खौल उठेगा खून

इसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,468 रह गयी है। आपको बता दें कि अप्रैल 2020 से पहली बार उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या में 10 हज़ार तक की कमी आई है। जी दरअसल आठ अप्रैल 2020 को देश में कोविड-19 के 540 मामले सामने आये थे। सामने आने वाले आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने की दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गयी है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,839 की कमी दर्ज की गयी है। वहीं इस बीमारी से उबरने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4,41,26,924 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

आपको यह भी बता दें कि देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.80 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। आपको यह भी पता हो कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

'हेरा-फेरी 3' छोड़ने से टूटे अक्षय कुमार, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

कश्मीर मुद्दे पर क्या थी नेहरू की 5 बड़ी गलतियां ? पढ़ें कानून मंत्री का लेख

'मुझे अपनी गोद में बैठाकर मेरे गुप्तांगों को छूता था', चार्जशीट में लिंगायत संत शिवमूर्ति पर कई खुलासे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -