पंजाब में कहर ढाता कोरोना, एक साथ कई मौते और संक्रमण के मामले आए सामने
पंजाब में कहर ढाता कोरोना, एक साथ कई मौते और संक्रमण के मामले आए सामने
Share:

पंजाब में मंगलवार को कोविड की वजह से लुधियाना में एक और मरीज की मौत हो चुकी है जबकि राज्य भर में 3643 सैंपलों की जांच में कोविड के 225 नए केसों की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की दूसरी लहर के बीच अब तक मरीजों का आंकड़ा 1571 तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 228 हो चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सामने आए 225 नए केसों में एक मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही रखा गया है, जबकि तीन मरीजों को ICU में भर्ती किया गया है। इस वक़्त राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 20 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और 12 क्रिटिकल केयर लेवल-3 के तहत भी उपचाराधीन बताया जा रहा है। 

कोविड के सबसे अधिक नए केस मोहाली जिले में देखने के लिए मिले है। यहां मंगलवार को 62 मरीजों की पुष्टि भी की जा चुकी है। जिसके साथ साथ पटियाला में 33, बठिंडा में 20, जालंधर में 19, लुधियाना में 13, अमृतसर व होशियारपुर में 12-12, गुरदासपुर में 11, मुक्तसर में 10, मोगा में 9, पठानकोट में 7, बरनाला, रोपड़ व तरनतारन में 3-3, फरीदकोट, फाजिल्का व कपूरथला में 2-2 और मालेरकोटला व संगरुर में 1-1 नए मरीज की पुष्टि भी की जा चुकी है।

हरियाणा में कोरोना के 965 मामले: बता दें कि हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 965 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा  बढ़कर 4535 पहुंच चुका है। वहीं, संक्रमण दर 11.86 प्रतिशत तक पहुंच गया है। रिकवरी दर 98 प्रतिशत से अधिक है और 1.01 प्रतिशत स्थिर है। मंगलवार को नए मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 461, फरीदाबाद 145, हिसार 36, सोनीपत 19, करनाल-अंबाला 30-30, पंचकूला 57, सिरसा 16, रोहतक 30, यमुनानगर 49, झज्जर 20, पानीपत-रेवाड़ी 7-7, नूंह में 4, कुरुक्षेत्र 3, भिवानी-पलवल 2-2, फतेहाबाद-चरखी दादरी में 1- 1 नया केस मिला है, जबकि महेंद्रगढ़ में कोई नया मरीज नहीं मिल सका।

पहले किया दुष्कर्म जब नहीं लिया केस वापस तो कर डाला ये काम

बढ़ गई अब्बास अंसारी की मुश्किलें, हेट स्पीच मामले में जमानत याचिका खारिज

‘MP में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं देंगे’: नरोत्तम मिश्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -