खांसी-जुकाम है तो पब्लिक प्लेस पर जाने से बचे
खांसी-जुकाम है तो पब्लिक प्लेस पर जाने से बचे
Share:

कोरोना वायरस के खौफ के चलते हर कोई बचाव में जुट गया है। इसके साथ ही उपायुक्त ऊना संदीप कदम ने 25 मार्च से चिंतपूर्णी में शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि आपको खांसी-जुकाम या वायरल की शिकायत है तो भीड़ में लाइनों में लगने से बचें, घर पर ही रहें। वहीं मंदिर की वेबसाइट पर लाइव आरती का प्रसारण किया जा सकता है , घर पर भी मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं बल्कि सतर्कता बरतना है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी निजी लंगर और सरायों को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि श्रद्धालु होटलों में सिंगल रूम में रुकें तो बेहतर हो सकता है । जारी एडवायजरी में उन्होंने कहा कि नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी सदन में रोका जा सकता है । यहां पर सभी का पंजीकरण होगा। वहीं श्रद्धालुओं की मेडिकल हिस्ट्री एकत्र की जाएगी, खासकर विदेश से आने वालों की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे और यदि किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सहायता दी जा सकती है । मेला ड्यूटी में तैनात सभी स्टाफ को मास्क दिए जाएंगे।

ज्वालाजी मंदिर की रेलिंग को किया सैनेटाइज
आस्था एवं संस्कार केंद्र ज्वालामुखी के सदस्यों ने मंदिर के मुख्य गेट के पास रेलिंग और परिसर में जहां श्रद्धालुओं के हाथ लगते हैं, उनको सैनेटाइजर से साफ किया गया है । वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं को भी कोरोना के खतरों से जागरूक किया और एहतियात बरतने को कहा।वहीं संस्था के सदस्य वासुदेव ने बताया कि मंदिर से इसकी शुरुआत की है। इसके बाद वे बस स्टैंड व आसपास में भी लोगों को जागरूक कर सकते है और सभी को हाथ धोने, सैनेटाइजर के प्रयोग करने को कहेंगे। 

कुछ एहतियातन फैसले
कुल्लू : राज्यस्तरीय आठ दिवसीय हिम रंग महोत्सव को रद्द कर दिया।
चंबा : निजी बस ऑपरेटर यूनियन का निर्णय, चालक-परिचालक मास्क पहनकर करेंगे ड्यूटी। 
सोलन : दवा विक्रेताओं को दुकानों के समाने लगाने होंगे सैनेटाइजर और मास्क के रेट।

मध्य प्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित, फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची भाजपा

क्या कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट भी हो जाएगा बंद? CJI बोबड़े ने दिया जवाब

कोरोना के कारण 5 करोड़ लोग होंगे बेरोजगार, टूरिज्म सेक्टर में 25 फीसद बुकिंग कैंसिल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -