इंदौर के नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, मौत का सिलसिला जारी
इंदौर के नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, मौत का सिलसिला जारी
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना का आतंक जारी है. दिन पर दिन कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, बुधवार देर रात 1491 सैंपल में से 19 नए संक्रमित मिले, जबकि 1214 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 13 लोगों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव निकली है. 4 लोगों ने जान गवाई है. अब तक 87494 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें से 4753 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि पॉजिटिव मरीजों की मौत की संख्या 236 पहुंच गई है. हालांकि राहतभरी बात यह है कि लगातार कोरोना पेशेंट ठीक होकर घर जा रहे हैं. अब तक 3576 मरीज काेरोना से जंग जित चुके हैं. अभी जिले में 941 एक्टिव मरीज बचे हैं. होटल और गार्डन में क्वारैंटाइन 4528 लोग भी अब घर वापस लौट चुके हैं.

इसके अलावा सांवेर, देपालपुर समेत आठ नए क्षेत्रों में कोविड-19 के नए केस सामने आए हैं. रेपिड रिस्पॉन्स टीम ने इन क्षेत्रों के पॉजिटिव मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है. वहीं कसेरा बाजार, स्वामी विवेकानंद नगर, विक्रम टाॅवर, शालीमार रेसीडेंसी, महू के दो इलाके, सांवेर और देपालपुर में मरीज मिले हैं.  

हालांकि इन दिनों रोजाना नए-नए इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार को जारी 25 मरीजों की सूची में 12 मरीज इन्हीं नए इलाकों से हैं. इसके अलावा, टेलीफोन नगर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बता दें की शहर के कोविड अस्पतालों से मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को एक अस्पतालों से 29 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

इस शहर में कारोबारियों के लिए काल बना कोरोना, अब करा रहे जांच

इंदौर में 98 दिनों बाद फिर सड़कों पर दौड़ी मैजिक-वैन, लेकिन यात्री नहीं मिले

इस शहर में तबाही मचा रहा है कोरोना, तेजी से बढ़ रहे है संक्रमित 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -