कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, केंद्र सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, केंद्र सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण ने फिर टेंशन बढ़ाई है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक 21 मरीज मिले हैं, जिससे कोरोना रिटर्न की चर्चाएं तेज हो गई हैं. देश में बृहस्पतिवार को 358 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे पहले बुधवार को 614 कोरोना मरीज सामने आए थे. ये 21 मई के बाद सबसे अधिक संख्या थी. WHO से लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है. चिकित्सालयों में विशेष एहतियात बरता जा रहा है. भीड़ में मास्क पहनने की अपील की गई है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की टेस्टिंग बढ़ाने सहित कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे में 358 नए मामले मिले हैं. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में सक्रीय मरीजों का आंकड़ा 2,669 हो गया है. JN.1 का पहला मरीज केरल में पाया गया था. प्रातः 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में केरल में 3 मरीजों की जान गई है. देश में मरने वालों का आंकड़ा 5,33,327 हो गया है. ताजा मामले मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र से सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,70,576 हो गया है. देश का रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत हो गया है. देश में कोविड मरीजों का कुल आंकड़ा 4.50 करोड़ (4,50,06,336) हो गया है.

वही इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े अपडेट किए थे. उसके मुताबिक, देश में 24 घंटे में 614 नए कोरोनावायरस मरीज मिले थे. वायरस से केरल में 3 मरीजों की जान गई थी.  मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड डोज लगाई जा चुकी हैं. बुधवार को गोवा में 19 मरीज पाए गए थे. NCR के गाजियाबाद, केरल एवं महाराष्ट्र में भी एक-एक मरीज मिला था.

MP के खिलाड़ियों ने फिर किया राज्य का नाम रोशन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से करेगी सम्मानित

'जब तक श्रीराम मंदिर नहीं बनेगा तब तक शादी नहीं करूँगा', 32 साल बाद पूरा हुआ 'भोजपाली बाबा' का प्रण, अयोध्या से आया निमंत्रण

पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक 'अंत', मामला जानकर काँप उठेगी रूह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -