कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, लेकिन लोगों की छोटी सी गलती खड़ा कर सकती है बड़ा खतरा
कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, लेकिन लोगों की छोटी सी गलती खड़ा कर सकती है बड़ा खतरा
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,204 नए केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे के भीतर इस बीमारी से 373 व्यक्तियों की मौत हुई। इन नए मामलों के साथ ही बीते 24 घंटों में 41,511 रोगी ठीक हुए हैं। स्वस्थ हुए रोगियों के नए आंकड़े के साथ ही देशभर में इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 3,19,98,158 हो गई है। ताजा मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के कुल मामलों की संख्या 3,19,98,158 हो गई है।

वहीं सक्रीय मामलों की संख्या 3,88,508 दर्ज की गई। इस बीमारी से उपचार के पश्चात् स्वस्थ हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,11,80,968 तथा मौतों की कुल संख्या 4,28,682 दर्ज की गई। देश में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित संकट को देखते हुए कई प्रदेशों में टेस्टिंग की प्रक्रिया भी रफ़्तार से बढ़ाई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अगस्त तक पूरे देश में 48,32,78545 लोगों के नमूनें टेस्ट किए गए हैं। जबकि 9 अगस्त यानी सोमवार को बीते 24 घंटे में 15,11313 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट हुआ।

वही एक ओर जहां कई प्रदेशों में कोरोना के मामले कम हुए हैं वहीं केरल में रोगियों की बढ़ती संख्या ने देशभर को चिंता में डाल दिया है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13,049 नए केस सामने आए, जिसके पश्चात् कुल केस बढ़कर 35 लाख 65 हजार 574 हो गए। राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि इसके अतिरिक्त महामारी से 105 और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 17,852 पर पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 33,77,691 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा अभी 1,69,512 रोगी अंडरट्रीटमेंट हैं।

8 साल के हिन्दू बच्चे पर दर्ज हुआ 'ईशनिंदा' का केस, हो सकती है मौत की सजा

सोशल मीडिया पर छाया मलाइका अरोड़ा का देसी अंदाज, कातिलाना अदाओं ने लूटा फैंस का दिल

श्मशान में प्रत्युषा को ये गाना गाकर मां ने कहा था अलविदा, बेटी की मौत से टूट गए थे पिता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -