अहमदाबाद: गुजरात के वडोदरा में रेप के मामले में जेल में बंद बगलामुखी मंदिर के संत प्रशांत उपाध्याय की एक शिष्या ने हाल ही में चौकाने वाले राज खोले हैं। जी दरअसल शिष्या का नाम दिशा जॉन बताया जा रहा है और उन्होंने अब कई राज खोलने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में पुलिस के सामने खुद दिशा ने इस बात को कबूल किया है कि 'वो लड़कियों को तंत्र साधना के लिए प्रशांत के कमरे में भेजती थी।'
प्रशांत उपाध्याय के बारे में बात करें तो वह खुद को देवी का स्वरूप बताते थे और उनके खिलाफ नाबालिग लड़की का बार बार रेप किए जाने की शिकायत दायर करवाई गई थी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और प्रशांत उपाध्याय को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया। अब इस समय प्रशांत की साथी दिशा जॉन की गिरफ्तारी भी हो गई है और कई बड़े राज खुल रहे हैं। हाल ही में दिशा ने पुलिस पूछताछ में यह बात कुबूल कर ली है कि, 'प्रशांत के कहने पर वह बच्ची को उसके बेडरूम में भेजा करती थी।'
हाल ही में दिशा ने बताया कि 'प्रशांत मसाज करवाने का शौकीन था। वह पैर दबाने और मसाज के लिए अलग-अलग लड़कियों को रूम में बुलाता था और उनके वीडियो भी बनाता था।' वहीं प्रशांत की दूसरी दो साधिका दीक्षा और उन्नति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग टीम बनाई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्त में ले लिया जाएगा। बताया जा रहा है उन्नति जोशी और दीक्षा दोनों फिलहाल देश के बाहर दुबई में हैं।
‘बंगाल मिशन’ के दौरान अमित शाह ने साधा तेजस्वी पर निशाना
अमित शाह पर भड़कीं नुसरत जहां, कहा- कब तक करोगे बंगाल के महापुरुषों का अपमान ?