स्मृति ईरानी मांगें बिना शर्त माफी, लोकसभा स्पीकर को अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पत्र
स्मृति ईरानी मांगें बिना शर्त माफी, लोकसभा स्पीकर को अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पत्र
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के नाम को गलत तरीके से लेने का मुद्दा अब भी जारी है। यह मुद्दा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जी दरअसल लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर स्मृति ईरानी से बिना शर्त के माफी जारी करने का आह्वान किया है।

आप सभी को बता दें कि हाल ही में अधीर रंजन ने पत्र में लिखा है, 'मैं दोहराना चाहता हूं कि जुबान फिसल जाने के कारण ही हमारी माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम अनावश्यक और अनुचित विवाद में घसीटा गया। यह अनजाने में हुई गलती इसलिए हुई क्योंकि मैं हिंदी में बहुत अच्छा नहीं हूं। मैंने अपनी गलती पर खेद व्यक्त किया है और माननीय राष्ट्रपति जी से क्षमा मांगी है। लेकिन मैं यह भी बताना चाहता हूं कि जिस तरह से श्रीमती स्मृति ईरानी सदन में माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम ले रही थीं, वह उचित नहीं था। वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर बार-बार 'द्रौपदी मुर्मू' चिल्ला रही थीं। यह माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को कम करने जैसा है। इसलिए, मैं मांग करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी से बिना शर्त के माफी जारी करने का आह्वान करता हूं।'

अब अधीर रंजन का यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले चौधरी ने बीते शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एक और आग्रह किया था। उस दौरान उनका कहना था कि वो सारी बातें कार्यवाही से हटा दी जाएं, जो 'राष्ट्रपत्नी' वाली उनकी टिप्पणी को लेकर सदन में बृहस्पतिवार को हुए हंगामे के दौरान सत्तापक्ष की ओर से सोनिया गांधी के संदर्भ में की गई थीं। इसके अलावा चौधरी ने यह भी कहा कि, 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के वक्तव्य का वो अंश भी हटाया जाना चाहिए, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लेते समय कथित तौर पर आदरसूचक संबोधन नहीं किया था।'

Amazon पर शुरू हुई फेस्टिवल सेल, कम दामों में मिलेगी सभी चीजें

बर्थडे पर केक खाना पड़ा भारी, अस्पताल पहुंचे सभी बच्चे

कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा कूलर! बिना बिजली के भी घर को बना देता है AC

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -