कांग्रेस में ही शुरू हुआ 'बड़बोले चौधरी' का विरोध, अठावले ने अधीर को बताया 'दिमाग से बधिर'
कांग्रेस में ही शुरू हुआ 'बड़बोले चौधरी' का विरोध, अठावले ने अधीर को बताया 'दिमाग से बधिर'
Share:

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा अधीर रंजन चौधरी ने नया सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान को घोर अपमानजनक कहा जा रहा है और सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस की आलोचना हो रही है। इस सियासी विवाद का समाधान आज भी निकलता नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि भाजपा लगातार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया से इस मसले पर माफी मांगने के लिए कह रही है। 

भाजपा का कहना है कि अधीर रंजन चौधरी ने जानबूझकर राष्ट्रपति के खिलाफ सेक्सिस्ट (लैंगिक भेदभाव) बयान दिया है। हालांकि, अधीर रंजन के बयान को अपमानजनक और सेक्सिस्ट बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी उन्हें नोटिस भेजा है। वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि, ‘अधीर रंजन चौधरी का नाम है अधीर, मगर  उनका दिमाग हो गया है बधीर। वे अपना दिमाग इसी प्रकार चलाते हैं, जिससे पूरे देश का अपमान होता है। राष्ट्रपति पद का उन्होंने अपमान किया है। राष्ट्रपति महिला का उन्होंने अपमान किया है। उनको अपना पद छोड़ देना चाहिए।'

अधीर रंजन के बयान पर कांग्रेस में दो फाड़:-

बता दें कि, अधीर रंजन के बयान पर एक तरफ जहाँ सोनिया गांधी उनका बचाव करने में लगी हुईं हैं, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस या अधीर चौधरी का नाम लिए बगैर ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द के इस्तेमाल की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘देवी या सज्जन, कोई भी संवैधानिक पद पर आसीन है, वह समान तौर से माननीय है। उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए और उस संस्था को भी सम्मान दिया जाना चाहिए। किसी विशेष पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति उस पद के अनुरूप हो जाता है। जेंडर चक्रव्यू में खो जाने का कोई औचित्य नहीं है।’

स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी पर मचा बवाल, आपस में भिड़े BJP और JDU के नेता

'मैं अनाथ नहीं हूँ, सोनिया गांधी मेरी अभिभावक..', राष्ट्रपति विवाद के बीच 'अधीर' का इमोशनल कार्ड

कांग्रेस से 'अमेठी' स्मृति ईरानी ने ही छीना था.., उसी का गुस्सा दिखा रहीं सोनिया गांधी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -