कांग्रेस के चंदे में अभूतपूर्व बढोत्तरी, जानिए किसने दिया सबसे अधिक 55 करोड़ का अनुदान
कांग्रेस के चंदे में अभूतपूर्व बढोत्तरी, जानिए किसने दिया सबसे अधिक 55 करोड़ का अनुदान
Share:

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार झेलने के सदमे से उबरने में लगी कांग्रेस पार्टी के चंदे में गत वर्ष के मुकाबले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, चुनावी वर्ष (2018-19) में कांग्रेस को गत वर्ष (2017-18) के मुकाबले अधिक अनुदान (चंदा) प्राप्त हुआ है. 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में कांग्रेस के चुनावी चंदे में 5 गुणा की वृद्धि देखने को मिली है. 

2017-18 के 26 करोड़ के मुकाबले 2018-19 में कांग्रेस को 146 करोड़ रुपए चंदे के रूप में प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस ने 57 पन्नों की अनुदान रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है.  हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकाबले कांग्रेस अभी भी बहुत पीछे है. भाजपा ने अब तक 2018-19 की रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं सौंपी है, किन्तु 2017-18 भाजपा को 1027 करोड रुपए चंदे के रूप में प्राप्त हुए थे. कांग्रेस को पार्टी नेताओं ने भी अनुदान दिया है, जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, सुष्मिता देव, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा से लेकर कई नेताओं के नाम शामिल हैं.

सोनिया, राहुल, दिग्विजय सिंह ने 54 हज़ार, सिब्बल ने एक लाख, सुष्मिता देव ने दो लाख रुपये का चंदा दिया है. कांग्रेस के 146 करोड़ के कुल अनुदान में सबसे ज्यादा 55 करोड़ रुपये दि प्रगोग्रेसिव इलेक्ट्रोल ट्रस्ट ने दिए है. 

धारा 370: SC में हुई सुनवाई, गुलाम नबी आज़ाद को मिली श्रीनगर जाने की इजाजत

जेपी नड्डा ने बताया कब होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

PSA कानून के तहत हाउस अरेस्ट में हैं फ़ारूक़ अब्दुल्ला, दो साल तक रह सकते हैं कैद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -