सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, जिलाधिकारियों को दिए अहम निर्देश
सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, जिलाधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Share:

लखनऊ: एक ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। लगातार दूसरे दिन बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त है। दूसरी ओर पूर्वी यूपी बाढ़ से कराह रहा है। सीएम योगी आदत्यिनाथ ने शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने सरयू नदी के आस-पास के जिलों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वे कर इन जिलों के जिलाधिकारियों से अब तक किये गये बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को इन जिलों के प्रभावित गांवों में राहत कार्यों में तेजी लाने और साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों एवं पशुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के नर्दिेश दिये हैं। राज्य के लगभग 14 जिलों के 247 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच सीएम योगी ने इन जिलों में स्थिति का मुआयना करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। 

 

बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF, PAC और SDRF की टीमें तैनात की गईं हैं। सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने सहित इस दिशा में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को बाढ़ से हुई जन धन और पशुधन की क्षति का निर्धारित मानकों के अनुसार, आकलन कर मदद एवं बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

'लालू के साथ मिलकर कुर्सी बचाने के अलावा क्या काम किया है, हिसाब दो', CM नीतीश पर बरसे अमित शाह

AAP के 5 नेताओं पर LG सक्सेना ने ठोंका मानहानि का मुकदमा, झूठे आरोप लगाने का मामला

फिर सियासत में लौटे बिहार के चिराग, जानिए BJP का प्लान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -