इंदौर पहुंचे CM शिवराज सिंह, स्टार्टअप कॉन्क्लेव में होंगे शामिल
इंदौर पहुंचे CM शिवराज सिंह, स्टार्टअप कॉन्क्लेव में होंगे शामिल
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। प्रातः लगभग 11 बजे कॉन्क्लेव का आरम्भ हुआ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने यहां लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि, संचालक विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे।

वही प्रदर्शनी में नए स्टार्टअप द्वारा अपने इनोवेशन तथा उद्यम को प्रदर्शित किया गया हैं। उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं सांसद शंकर लालवानी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। स्टार्टअप कॉन्क्लेव में सम्मिलित होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर पहुंचे। शाम लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।

वही एयरपोर्ट से निकल कर मुख्यमंत्री सीधे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। इसके पहले प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। पहले सत्र में स्पीड मेंटरिंग सत्र हुआ। इसमें स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों तथा स्टार्टअप स्पेस के प्रमुख लीडर्स के साथ खुला संवाद किया। दोपहर 12 बजे से कैसे करें आरम्भ स्टार्टअप-सत्र में प्रतिभागियों को नीति-निर्माताओं तथा निर्णयकर्ताओं से जानकारी प्राप्त होगी कि स्टार्टअप कैसे आरम्भ किया जाए। साथ ही स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, पर भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त अलग-अलग सत्र हो रहे हैं। 

गोली मारकर सरेआम RJD नेता की कर डाली हत्या, मचा बवाल

'विकास ने नए आयाम तय कर रहा है भारत, जब राष्ट्र मजबूत होगा, तो धर्म भी मजबूत होगा..', वाराणसी में बोले योगी

फिर धरने पर बैठे ओमप्रकाश राजभर, सपा नेता भी हैं साथ..., जानिए क्या है मामला ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -