'विकास ने नए आयाम तय कर रहा है भारत, जब राष्ट्र मजबूत होगा, तो धर्म भी मजबूत होगा..', वाराणसी में बोले योगी
'विकास ने नए आयाम तय कर रहा है भारत, जब राष्ट्र मजबूत होगा, तो धर्म भी मजबूत होगा..', वाराणसी में बोले योगी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के जंगमबाड़ी मठ के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी में मां अन्नपूर्णा की विशेष कृपा है. बीते 2 वर्ष पहले मैं यहां गुरुकुल शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुआ था, उस वक़्त प्रधानमंत्री जी भी मौजूद थे.

सीएम योगी ने कहा कि हम सब धर्म के अनुयायी हैं और भारत के भी अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत विकास के नए आयाम तय कर रहा है. जब राष्ट्र मजबूत होता है तो धर्म भी मजबूत होता है. सीएम योगी ने कहा कि आज भारत विश्व के समक्ष एक भारत, सशक्त भारत के तौर पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा है कि मत, धर्म, सम्प्रदाय सबका सम्मान होना जरूरी है. 21 जून को विश्व योग दिवस के तौर पर पूरी दुनिया इसमें शामिल होगी, ये भी प्रधानमंत्री जी के ही प्रयास से हुआ है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रयागराज कुम्भ को भी UNESCO ने मान्यता दी है. ये भारत की वैश्विक मंच पर मजबूत होने का प्रमाण है. उन्होंने कहा, भारत में अलग अलग पंथ सम्प्रदाय हैं. ये विभिन्न रास्ते हैं, मगर लक्ष्य एक है, वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को दर्शाता है. मैं दक्षिण में भी गया, मगर मैं हमेशा मठ मंदिर में ही रुका. सीएम योगी बोले कि मठ में एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को संस्कारो को आगे बढ़ाने का काम करती है, मठों में ज्ञान की परंपरा को ही बढ़ाया जाता है. धर्म की स्थापना करने हेतु मठ हमेशा अग्रसर रहे. काशी में काशी विश्वनाथ धाम नए स्वरूप में आ गया है, काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ से है. यही कार्य अयोध्या में भी किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि देश के अलग-अलग मठों के लिए उनके केंद्र की स्थापना के लिए हर संभव कोशिश व जमीन आवंटन हो. 

फिर धरने पर बैठे ओमप्रकाश राजभर, सपा नेता भी हैं साथ..., जानिए क्या है मामला ?

निमंत्रण के बाद भी कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में नहीं पहुंचे हार्दिक पटेल, क्या पार्टी से देंगे इस्तीफा ?

‘हम तुम्हारे भगवान के भी बाप हैं...’, खुलेआम शरद पवार ने दी हिंदू देवताओं को गाली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -