पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर CM शिवराज ने जताया दुःख
पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर CM शिवराज ने जताया दुःख
Share:

भोपाल: कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है और इसी बीच लगातार मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं। अब हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। जी दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। आप सभी को बता दें कि यशपाल शर्मा साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसी के साथ यह भी बता दें कि यशपाल शर्मा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम सदस्य रहे थे। इसके अलावा यशपाल शर्मा ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में कुल 37 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबलें खेले थें, और यशपाल शर्मा भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी थे।

 

अब आज यशपाल शर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, 'पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और देश को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे शर्मा के निधन की दु:खद सूचना मिली है। यह क्रिकेट के जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्राघात को सहने की क्षमता दें।'

उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है और लिखा है- ''यशपाल जी अलविदा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा के निधन की दुखद खबर से मन आहत है। उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है। भारतीय क्रिकेट को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने में Yashpal Sharma जी का अहम योगदान हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति''

रिलीज हुआ कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' का ट्रेलर, जबरदस्त अंदाज में आई नजर

जी-प्रतिभूतियों में निवेश की सुविधा के लिए आरबीआई ने खुदरा निवेशकों के लिए जारी की नई सुविधा

भोपाल: कोविड अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों का फिर परीक्षण करें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -