14 नवंबर को है बाल दिवस, टीवी स्टार्स ने शेयर की अपनी यादें
14 नवंबर को है बाल दिवस, टीवी स्टार्स ने शेयर की अपनी यादें
Share:

आप सभी को बता दें कि कल यानी 14 नवंबर को बाल दिवस है. ऐसे में कोई भी कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाए लेकिन उसे अपना बचपन याद रहता है फिर वह सितारे ही क्यों ना हो. ऐसे में हाल ही में टीवी स्टार ने उनका बचपन याद किया और अपने बचपन के बारे में बातें की. आइए जानते हैं.

अभिषेक शर्मा - ‘निमकी विधायक‘ शो में मिंटू सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर अभिषेक शर्मा ने कहा कि, ''मेरी बचपन की यादों की सबसे सुनहरी याद है अपने घर और स्कूल से दूर छुट्टियों में नानी के घर जाना और उनके हाथ के बने स्वादिष्ट पकवान का मजा लेना. रही बात मेरे अंदर पल रहे बच्चे की तो मैं ‘निमकी विधायक‘ के सेट पर आज भी सभी के साथ खूब मस्तियाँ करता हूँ इसलिए सेट पर और मेरे बचपन के दोस्त मुझे आज भी बच्चा ही बुलाते हैं.''

इशिता गांगुली - ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी‘ शो में माँ काली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता गांगुली ने कहा कि, ''मेरी बचपन को लेकर बहुत सारी यादें जुड़ी हैं क्युकि मैं स्मॉल टाउन से हूँ . मैं हमेशा पेड़ों से अमरुद, कच्ची कैरी चुराती थी और अपनी दादी को बहुत परेशान करती थी. मेरी दादी सोने से पहले अपने पास एक पानी का घड़ा रखती थी तो मैंने एकदिन उसमें लाल मिर्च, अजवाइन, शैम्पू मिला दिया, जिसे पीने के बाद मेरी दादी को उल्टियां शुरू हो गई. खुद में एक बच्चे को जिंदा रखने के लिए मैं हमेशा वह काम करती हूँ जो मुझे बहुत पसंद है. जैसे अपने छोटे भाई को खूब परेशान करना अगर वो सोया है तो उसे मेकअप करना जब जो खाने का मन करे खालो, खूब सारा डांस करलो.''

मदिराक्षी मुंडले - ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी‘ शो में माँ लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली मदिराक्षी मुंडले ने कहा कि, ''मैंने बचपन की बहुत आदतें बटोरी हैं. मेरी सोसायटी में निचे एक खड़ूस आंटी रहती थी और तो मैंने और मेरे कुछ दोस्तों ने मिलकर उनको मजा चखाने का प्लैन किया, जिसमें मैंने चादर ओढ़कर आँख नाक बनाकर एक भूतिया अंदाज में एकदम रात को घंटी बजाकर उनको खूब डराया था. मैं उन शरारती बच्चों में से एक थी जो पूरे बिल्डिंग के डोर की घंटिया दोपहर या रात को बजाकर सभी को खूब परेशान करते थे. रही बात मेरे अंदर के बच्चे की तो वो कभी मरा ही नहीं. मेरे अंदर छुपी एक मिनी मदिराक्षी के होने से ही मैं अपने जीवन के हर गंभीर फैसले ले पाती हूँ. मैं आज भी ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी‘ के सेट से फ्री होकर घर पहुँचती हूँ तो बच्चों की तरह पहले खूब डांस करती हूँ. इस तरह मेरा स्ट्रेस भी निकाल लेती हूँ और एक तरह से एक्सरसाइज भी कर लेती हूँ .''

कीर्तिदा मिस्त्री - कीर्तिदा ने कहा- ''चिल्ड्रेन्स डे मुझे हमेशा अपने बचपन की यादों से जोड़ता है. मैं खुदको बहुत लकी मानती हूँ कि मैंने बचपन से लेकर अबतक अपने माता- पिता से जिस चीज की मांग की वह सब मुझे मिला. मैंने उनसे हमेशा दयालु रहने का स्वभाव अडॉप्ट किया है, जिसे मैं हमेशा आगे साथ लेकर चलना चाहती हूँ. इस बार मैं पहली बार ‘मुस्कान‘ शो में एक माँ का किरदार निभा रही हूँ और रील लाइफ बेटी खुशी को इस चिल्ड्रेन्स डे पर कुछ स्पेशल गिफ्ट करने का प्लैन कर रही हूँ.''

शो 'राम सिया' के सेट पर दिखा अद्भुत नजारा, राम के अश्वमेध घोड़े को लव कुश ने बनाया दोस्त

अपनी शादी को श्वेता तिवारी ने बताया जहरीला घाव, कहा- 'दूसरी शादी गलत...'

KBC: आज मिल सकता है नया करोड़पति, लाइफलाइंस बचाकर खेलने वाले​ ख़ास बिहारी प्रतिभागी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -