CM योगी ने मेट्रो को लेकर अधिकारियों से इस आधार पर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
CM योगी ने मेट्रो को लेकर अधिकारियों से इस आधार पर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
Share:

उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में लाइट मेट्रो (एलआरटी) ज्यादा सफल होगी. इस मामले पर रोशनी डालते हुए उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी को निर्देश दिया है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास ही मेट्रो का स्टेशन बनाएं, जिससे यात्रियों को मेट्रो से उतर कर रेलवे स्टेशन जाने में सुविधा हो.

हांगकांग में सरकार के खिलाफ उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस ने 400 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मेट्रो से संबंधित कार्यों की प्रस्तुतीकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां तीन कार वाले मेट्रो पर आधारित प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जिससे भविष्य में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोई समस्या न आए. इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी में यातायात को लेकर मेट्रो समेत अन्य विकल्पों पर कार्य करते हुए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने आगरा और प्रयागराज में मेट्रो समेत अन्य यातायात विकल्पों पर कार्य करने में तेजी लाने के लिए कहा है.

सुलेमानी करते थे ईरान के सुप्रीम लीडर को रिपोर्ट, मौत से कुछ समय पहले दी वार्निंग

अगर आपको नही पता तो बता दे कि गोरखपुर में लाइट मेट्रो के दो कारीडोर बनाए जाएंगे. सभी स्टेशन एलिवेटिड होंगे. इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर करीब 4589 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पहला कारीडोर श्याम नगर से एमएमएम इंजीनियरिंग कालेज तक 15.14 किमी लंबा होगा, इसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे. अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.55 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे. ये संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 2.05 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि वर्ष 2041 तक इसमें 2.73 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे.दूसरा कारीडोर बीआरडी मेडिकल कालेज से नौसाद के बीच बनेगा, जो 12.70 किमी लंबा होगा, इसमें 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं. अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.24 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे. ये संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 1.73 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि वर्ष 2041 तक इसमें 2.19 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए उठाया बड़ा कदम, ठंड से बचाने के लिए करने वाले खास काम

CAA को लेकर प्रियंका गाँधी का एक और पैंतरा, न्यू ईयर की बधाई के साथ भेजी संविधान की प्रस्तावना

24 घंटे, 42 जगह और 42 नेता, इस तरह भाजपा तोड़ेगी CAA पर बना भ्रमजाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -