chhapaak box office : 5 दिनों में छपाक की कमाई में आयी गिरावट, जानिये क्या रही कमाई
chhapaak box office : 5 दिनों में छपाक की कमाई में आयी गिरावट, जानिये क्या रही कमाई
Share:

हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक की रफ़्तार बॉक्स ऑफ़िस पर घटती जा रही है। फिलहाल सोमवार और मंगलवार को कलेक्शंस करीब-करीब स्थिर बने रहे। पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को फ़िल्म ने करीब 2.25 करोड़ जमा किये हैं, हालाँकि सोमवार को फ़िल्म के कलेक्शंस 2.35 करोड़ थे। जबकि जानकार मान रहे हैं कि छपाक दीपिका के लिए घाटे का सौदा नहीं रहेगी, क्योंकि फ़िल्म अपनी लागत का बड़ा हिस्सा रिकवर कर चुकी है।

इसके अलावा 10 जनवरी को छपाक देश भर में 1700 स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी थी। इस फ़िल्म ने 4.77 करोड़ की ओपनिंग ली थी।वही शनिवार और रविवार को फ़िल्म के कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी हुई, जिसके चलते 6.90 करोड़ और 7.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया गया था । पहले सोमवार को छपाक 2.35 करोड़ ही जुटा सकी है । वही मंगलवार के कलेक्शंस मिलाकर छपाक ने 5 दिनों में करीब 23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक , छपाक की लागत करीब 35 करोड़ है और विभिन्न राइट्स के तहत फ़िल्म 23 करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है। म्यूज़िक राइट्स से 3 करोड़ आ चुके हैं। यानि ब्रेक ईवन के लिए बॉक्स ऑफ़िस यानि सिनेमाघरों में होने वाली टिकटों की बिक्री से फ़िल्म को सिर्फ़ 9 करोड़ और चाहिए, जो आसानी से मिल जाएगा। कुल मिलाकर अनुमान है कि छपाक दीपिका के लिए नुक़सान देकर नहीं जाएगी। दीपिका इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।

वही मेघना गुलज़ार निर्देशित छपाक एसिड अटैक सरवायवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, जिन पर 2005 में एसिड अटैक हुआ था। फ़िल्म में दीपिका ने लक्ष्मी पर आधारित किरदार मालती निभाया है। इसके अलावा , विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका में हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें रिलीज़ से पहले दीपिका पादुकोण की फ़िल्म तब विवादों में आ गयी थी, जब लक्ष्मी अग्रवाल की एडवोकेट अपर्णा भट्ट ने मेकर्स पर क्रेडिट ना देने का आरोप लगाते हुए अदालत की शरण ली थी, जिस पर पहले पटियाला कोर्ट और फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने मेकर्स को अपर्णा को क्रेडिट देने का आदेश दिया था। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे को लेकर भी फ़िल्म विरोध का शिकार हुई थी। 

Street Dancer 3d : पुराने लिरिक्स के साथ नए म्यूजिक का तड़का लगाने आयी है वरुण श्रद्धा और नोरा की जोड़ी

Good Newwz Box Office : महज़ 18 दिनों में 300 करोड़ के पार पहुंची अक्षय की गुड न्यूज़, वर्ल्डवाइड मचा तहलका

Tanhaji Box Office : अजय देवगन की फिल्म तानाजी की कमाई बरकरार, पहुँच सकती है आज 100 करोड़ के पार 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -